राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में तेज रफ्तार ट्रेलर का कहरः बाइक सवार को मारी टक्कर, दोनो की मौत...चालक फरार - सड़क हादसा

भरतपुर में रविवार दोपहर को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

भरतपुर में सड़क हादसा, road accident in bharatpur
तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी टक्कर

By

Published : Jul 18, 2021, 3:49 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 3:57 PM IST

भरतपुर.जिले में तेज रफ्तार वाहनों ने एक के बाद एक कहर बरपा रखा है. रविवार दोपहर को जिले के बयाना क्षेत्र के तरसुमा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, आरोपी ट्रेलर चालक मौके पर ट्रेलर को छोड़कर फरार हो गया.

पढ़ेंःजालोर डिस्कॉम की बड़ी लापरवाही आई सामने, पति-पत्नी की करंट लगने से मौत

जानकारी के अनुसार गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र के गांव कठुमारी निवासी दिगंबर सिंह और राजकुमार बाइक से सवार होकर गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र के गांव गजनुआ में एक स्वागत समारोह में भाग लेने जा रहे थे.

गांव तरसुमा के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने दोनों बाइक सवारों को आगे से टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि 40 साल के दिगंबर सिंह और राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी चालक ट्रेलर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.

पढ़ेंःजयपुरः गला घोंटकर चौकीदार की हत्या, पुलिस जुटी जांच में

सूचना पाकर गढ़ी बाजना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से मृतकों के शव को बयाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना कर दी.

Last Updated : Jul 18, 2021, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details