राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में साढ़े 5 किलो अवैध भांग के साथ दो आरोपी गिरफ्तार - भरतपुर क्राइम न्यूज

पुलिस ने भरतपुर के हीरादास क्षेत्र में कार्रवाई कर स्कूटी पर अवैध भांग ले जाते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से साढ़े 5 किलो अवैध भांग और स्कूटी जब्त की है.

Bharatpur news, accused arrested
भरतपुर में साढ़े 5 किलो अवैध भांग के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 13, 2021, 10:37 PM IST

भरतपुर.शहर में मंगलवार को पुलिस ने हीरादास क्षेत्र में कार्रवाई कर स्कूटी पर अवैध भांग ले जाते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से साढ़े 5 किलो अवैध भांग और स्कूटी जब्त की है. दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सहायक उपनिरीक्षक हरभान सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की तोप सर्किल से सुभाष नगर की ओर दो स्कूटी सवार अवैध रूप से भांग ले जा रहे हैं.

सूचना पर सहायक उप निरीक्षक ने मय जाब्ते के सुभाष नगर के पास नाकाबंदी की. नाकेबंदी के दौरान तोप सर्कल की तरफ से दो व्यक्ति एक स्कूटी पर सवार होकर आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने स्कूटी सवारों को रोक कर जांच की तो उनके पास अवैध भांग पाई गई. दोनों के पास भांग रखने का लाइसेंस भी नहीं मिला. पुलिस ने अवैध रूप से भांग बेचने पर रखने के आरोप में स्कूटी सवार बयाना कस्बा निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र किशन स्वरूप और धाऊ पायसा निवासी रघुपत पुत्र गिरधर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान उपचुनाव 2021: भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ जारी किया 'ब्लैक पेपर', लगाए ये आरोप...

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 5 किलो 500 ग्राम अवैध भांग एवं उत्तर प्रदेश नंबर की स्कूटी जब्त कर ली है. साथ ही दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details