राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, भड़के वकीलों ने जमकर किया हंगामा

भरतपुर के बिजली घर चौराहे में गुरुवार को पुलिस ने नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लोगों के जमकर चालान काटे. ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से खफा होकर वकीलों ने जमकर हंगामा किया, लेकिन बाद में मामले को शांत कराया गया.

rajasthan news, hindi news,  bharatpur news
ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Jul 16, 2020, 5:14 PM IST

भरतपुर. जिले के बिजली घर चौराहे पर गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की. इस दौरान नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के जमकर चालान काटे गए. पहले बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों का चालान 100 रुपये किया जाता था, लेकिन नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अब वही चालान 1 हजार रुपये कर दिया गया है. इस एक्ट में 20 हजार रुपये तक का चालान काटने का प्रावधान है.

ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई

कार्रवाई के दौरान चालान की रकम से बचने के लिए लोग पुलिस कर्मियों से छोड़ने की मिन्नते करते नजर आए. वहीं कुछ ऐसे भी लोग थे जो अपने पहुंच के लोगों से पुलिसकर्मियों की बात करवाते नजर आए. इस बीच कुछ वकीलों ने आकर बिजली घर चौराहे पर हंगामा खड़ा कर दिया.

दरअसल, कार्रवाई के दौरान पुलिसकर्मियों ने एक महिला को बिना हेलमेट के पकड़ा था और उनको छुड़वाने के लिए एक वकील मौके पर पहुंचा. जिसके बाद वकील पुलिस पर अपना रोब झाड़ने लगा, लेकिन जब पुलिसकर्मियों ने महिला का 1 हजार रुपये का चालान बना दिया तो उसने बाकी के वकील साथियों को बिजली घर चौराहे पर इकट्ठा कर लिया. सभी वकील पुलिस को सड़क जाम करने की धमकी देने लगे, लेकिन पुलिस ने वकीलों को हटा दिया गया.

पढ़ें-LIVE : सचिन पायलट की याचिका पर हाईकोर्ट में टली सुनवाई

ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज का कहना है कि नए नियमों के तहत ये कार्रवाई की जा रही है और जो भी नियमों का उल्लंघन कर रहा है उन चालकों के चालान काटे जा रहे हैं. नए नियमों के तहत अब चालान की राशि बढ़ा दी गई है. जिसकी वजह से लोग चालान भरने से कतरा रहे हैं, लेकिन एक्ट के नोटिफिकेशन दिखाकर उनको समझाया जा रहा है कि अगर वह नियमों का उल्लंघन करेंगे तो उनको नए नियमों के तहत चालान भरना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details