राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुरः सिमको लेबर कॉलोनी में बैठक कर रहे व्यापारियों को पुलिस ले आई थाने - Bharatpur News

भरतपुर में सिमको फैक्ट्री की लेबर कॉलोनी में रविवार देर रात को बैठक कर रहे व्यापारियों को पुलिस थाने उठा लाई जिसपर कारोबारियों का गुस्सा फूट पड़ा. नाराज व्यापारियों ने थाने पर हंगामा कर दिया. पुलिस अधिकारीयों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.

traders created a ruckus at the police station
व्यापारियों ने किया थाने में हंगामा

By

Published : Sep 7, 2020, 4:37 PM IST

भरतपुर.जिले में रविवार देर रात सिमको फैक्ट्री लेबर कॉलोनी में बैठक कर रहे व्यापारियों को पुलिस थाने लेकर आ गई. इससे नाराज व्यापारियों ने थाने पर हंगामा शुरू कर दिया. जानकारी पर बड़ी संख्या में व्यापारियों की भीड़ थाने पर जमा हो गई तो पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया. दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति हो गई. व्यापारियों ने हंगामा करते हुए अंजाम बुरा होने की धमकी दी. बाद में पुलिस अधिकारीयों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.

व्यापारियों ने किया थाने में हंगामा

दरअशल सिमको फैक्ट्री को बंद हो गई थी और उसको टीटागढ़ कंपनी ने खरीद लिया है. फैक्ट्री की लेबर कॉलोनी में फैक्ट्री के मजदूरों के परिजन करीब 20 वर्ष से रह रहे हैं जिनको टीटागढ़ फैक्ट्री प्रशासन हटाना चाहता है. इसे लेकर कुछ व्यापारियों ने सिमको संघर्ष समिति बनाई और लेबर कॉलोनी को हटाने का विरोध कर रही है. इसके चलते बीती रात संघर्ष समिति के कुछ व्यापारी लेबर कॉलोनी में पहुंच गए और बैठक करने लगे जहां प्रशासनिक अधिकारीयों की सूचना के बाद उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारियों को लेकर थाने उठा लाई जिसपर व्यापारियों ने हंगामा कर दिया. इससे पुलिस और व्यापारियों के बीट तनाव व्याप्त हो गया.

यह भी पढ़ें:सिंडिकेट बैठक में पेंशनर्स का हंगामा, भुगतान नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

व्यापारी नरेंद्र गोयल ने पुलिस को धमकी दी कि हम लोग सिमको लेबर कॉलोनी में मजदूरों से बात कर रहे थे जहां थाने के कुछ पुलिस कर्मी थाने लेकर आ गए लेकिन पता लगा की थाना प्रभारी थाने पर नहीं है. कुछ देर बाद हमारे एक साथी के साथ पुलिस ने अभद्रता से बात की और उसे हवालात में बंद कर दिया. चेतावनी दी कि पुलिस की इस हरकत की दो दिन में जांच की जाए नहीं तो अंजाम बुरा होगा.

शहर पुलिस वृत्ताधिकारी सतीश वर्मा ने बताया की संघर्ष समिति के लोग सिमको लेबर कॉलोनी में कर्मचारियों की समस्या को लेकर इकट्ठे हो रहे थे जिसकी सूचना पर पुलिस को मौके पर भेजा गया था. सभी को थाने बुलाकर समझाइश कर वापस भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details