राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

व्यापार संघ का विरोध जारी, 4 जून को बाजार बंद रखने की चेतावनी, व्यापार संघ की मांगों का प्रस्ताव भेजा गृह विभाग

भरतपुर व्यापार संघ ने गुरुवार को कोरोना गाइडलाइन के दौरान बाजार खोलने की व्यवस्थाओं का विरोध किया. इस दौरान संघ ने कई दुकानों को भी बंद रखा. व्यापारियों ने उनकी मांगों को नहीं मानने पर 4 जून को संपूर्ण बाजार बंद करने की चेतावनी भी दी है. जिसके बाद जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने व्यापारियों को मांगों का प्रस्ताव गृह विभाग को भेज दिया है.

भरतपुर कोरोना केस, Bharatpur Trade Association
बाजार खोलने की व्यवस्थाओं को लेकर व्यापार संघ ने जताया विरोध

By

Published : Jun 3, 2021, 6:51 PM IST

भरतपुर. कोविड गाइडलाइन के दौरान बाजार खोलने की व्यवस्थाओं का भरतपुर व्यापार संघ ने गुरुवार को भी विरोध किया. गुरुवार को व्यापारियों ने बाजार में कई दुकानों को बंद कराया. वहीं मांगे नहीं मानने पर 4 जून को संपूर्ण बाजार बंद करने की चेतावनी दी है. व्यापार संघ के विरोध को देखते हुए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने व्यापारियों की मांगों का प्रस्ताव बनाकर गृह विभाग को भेजा है.

बाजार खोलने की व्यवस्थाओं को लेकर व्यापार संघ ने जताया विरोध

भरतपुर व्यापार संघ के शहर अध्यक्ष भगवानदास ने बताया कि जिला प्रशासन से बैठक के बाद दुकान खोलने को लेकर चर्चा हुई थी. लेकिन जिला प्रशासन ने व्यापार संघ की चर्चाओं पर गौर करने के बजाए सुबह 6 बजे से 11 बजे के दौरान पहले की भांति किराना और अन्य जरूरी सामानों की दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की है.

जबकि व्यापार संघ की मांग थी कि सुबह 6 बजे से सुबह 11 बजे तक किराना और अन्य जरूरी सामानों की दुकान खोली जाएं और उसके बाद दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक उन दुकानों को खोला जाए जो बीते 45 दिन से बंद है. लेकिन जिला प्रशासन ने व्यापार संघ की मांगों पर कोई गौर नहीं किया है. ऐसे में यदि अब जिला प्रशासन ने मांगे नहीं मानी तो 4 जून को भरतपुर शहर का संपूर्ण बाजार बंद रहेगा. शहर अध्यक्ष भगवानदास ने कहा कि साथ ही सरकार व्यापारियों का 70% लोन माफ करे.

पढ़ें-कैबिनेट बैठक में मंत्री लड़े मतलब सरकार किसी भी समय जा सकती हैः कटारिया

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने व्यापार संघ की ओर से दिए गए ज्ञापन की मांगों का प्रस्ताव बनाकर गृह विभाग को भेज दिया है. गृह विभाग को भेजे गए प्रस्ताव पर विचार करने और आगामी गाइडलाइन में शामिल करने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details