राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत

भरतपुर के चिकसाना थाना इलाके में एक ट्रैक्टर ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें एक 22 साल युवती की मौत हो गई है और दौ लोग घायल हो गए है. वहीं पुलिस ट्रेक्टर ट्रॉली की तलाश कर रही है.

Bharatpur news, rajasthan news, भरतपुर में सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर
हादसे में एक की मौत

By

Published : Feb 15, 2020, 11:13 PM IST

भरतपुर.जिले के चिकसाना थाना इलाके में शनिवार को एक ट्रैक्टर ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें एक 22 साल युवती की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. हादसे के बाद घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और युवती के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर

बता दें कि आगरा के किरावली के रहने वाले अनिल कुमार उसकी पत्नी राजवती और उनकी भांजी मनीषा भरतपुर में अपनी रिश्तेदारी में एक कार्यक्रम में आए हुए थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद तीनों अपने गांव वापस जा रहे थे, लेकिन चिकसाना थाना इलाके के पिड्यानी के पास एक ट्रेक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें तीनों बुरी तरह घायल हो गए.

पढ़ेंःसूचना सहायक भर्ती-2018 में अनियमितता पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को एमबुलेंस के जरिए जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन डॉक्टर्स ने 22 साल की मनीषा को मृत घोषित कर दिया और अनिल और राजवती का जिला आरबीएम अस्पताल में इलाज़ जारी है. जिसके बाद मनीषा के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस ट्रेक्टर ट्रॉली की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details