भरतपुर.जिले के चिकसाना थाना इलाके में शनिवार को एक ट्रैक्टर ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें एक 22 साल युवती की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. हादसे के बाद घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और युवती के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
बता दें कि आगरा के किरावली के रहने वाले अनिल कुमार उसकी पत्नी राजवती और उनकी भांजी मनीषा भरतपुर में अपनी रिश्तेदारी में एक कार्यक्रम में आए हुए थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद तीनों अपने गांव वापस जा रहे थे, लेकिन चिकसाना थाना इलाके के पिड्यानी के पास एक ट्रेक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें तीनों बुरी तरह घायल हो गए.