भरतपुर. अटलबंद थाना इलाके में आज जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर धौलपुर से तीन ट्रैक्टर ट्रॉली में बजरी भरकर खनन माफिया बेचने के लिए आ रहे थे, तभी ट्रैक्टर वहां से गुजर रही बस से ट्रैक्टर ट्रॉली जा टकराई. इससे ट्रैक्टर चालक बस के नीचे आ गया, जससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान धोलपुर जिले के मोरोली गांव निवासी रिंकू के रूप में हुई है.
वहीं इस हादसे के बाद अन्य बजरी माफिया अपने ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ पलटी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली को भी उठाकर फरार हो गए. अटलबंद थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली और बस की भिड़ंत हुई है, जिसमें एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है. धौलपुर की चंबल नदी से अवैध रूप से बजरी भरकर खनन माफिया तीन ट्रैक्टर ट्रॉली में बजरी भरकर भरतपुर बेचने के लिए आ रहे थे, तभी जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर तेज गति से चल रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली बस की चपेट में आ गई.