भरतपुर.मानसून के दस्तक देते ही केवलादेव नेशनल पार्क में पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. लेकिन अभी 20 से 30 प्रतिशत ही पर्यटक ही आ रहे हैं. कोविड-19 के चलते काफी समय से भरतपुर का केवलादेव नेशनल पार्क बंद था. अब अनलॉक होने के साथ ही पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. शनिवार को 20 पर्यटकों का ग्रुप केवलादेव नेशनल पार्क घूमने आया.
वैसे ऑफ सीजन में होने के चलते 200 से 250 पर्यटक ही इस सीजन में घूमने आते हैं. केवला देव नेशनल पार्क का पीक सीजन अक्टूबर से जनवरी तक रहता है. जिसमें हजारों पर्यटक दूरदराज से घूमने आते हैं. केवलादेव नेशनल पार्क में सर्दियों के समय विदेशों से पक्षी आकर यहां ब्रीडिंग करते हैं और सर्दी कम होते-होते यहां से रवाना हो जाते हैं. पीक सीजन में हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं और विदेशों से आये पक्षियों के कलरव का लुत्फ उठाते हैं.