भरतपुर. राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीआरएम) के लिए चौथे प्रमोशनल रोड शो का बुधवार को भरतपुर में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने शुभारंभ किया. इस दौरान विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना की वजह से राजस्थान का पर्यटन शून्य पर आ गया (Vishvendra Singh on Rajasthan tourism) है. अगले 2 साल हमें डॉमेस्टिक टूरिज्म पर ही सर्वाइव करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के पर्यटन को जल्दी से जल्दी पैरों पर खड़ा करने का प्रयास कर रही है.
पर्यटन विभाग और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म इन राजस्थान (एफएचटीआर) द्वारा संयुक्त रूप से लक्ष्मी विलास पैलेस में प्रमोशनल रोड शो कार्यक्रम आयोजित किया (Rajasthan Domestic travel mart in Bharatpur) गया. पर्यटन मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के दौरान राज्य सरकार के घोषित राहत उपायों जैसे एसजीएसटी की वापसी, बार लाइसेंस शुल्क में कमी, आरएटीओ से मान्यता प्राप्त पर्यटक कोचों पर मोटर वाहन कर से छूट आदि से तनावग्रस्त पर्यटन क्षेत्र को सहयोग मिला. पर्यटन विभाग ने पर्यटन इकाइयों को ऑनलाइन एंटाइटलमेंट सर्टिफिकेट जारी करना भी शुरू कर दिया है और अब तक लगभग 200 सर्टिफिकेट्स जारी किए जा चुके हैं.
केंद्रीय मंत्री ने गलत बयान दिया: विश्वेंद्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने ईस्टर्न कैनाल योजना को लेकर गलत आंकड़े दिए. केंद्रीय मंत्री गलत आंकड़ें और बयान दे रहे हैं और सपने मुख्यमंत्री बनने के देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि ईस्टर्न राजस्थान की हर सरकार ने उपेक्षा की है. चाहे भाजपा की सरकार हो या कांग्रेस की. इसमें हम सुधार लायेंगे और हमारा ईस्टर्न राजस्थान पर ज्यादा फोकस रहेगा. उन्होंने कहा कि ईडी ने 5 दिन तक राहुल गांधी का इंटेरोगेशन किया. यह तो मेंटल टॉर्चर है. किसी भी आदमी का दिमाग खराब हो जाएगा. इसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. पूरा देश इसे देख रहा है. इसका जवाब जनता देगी.