राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुरः पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कुम्हेर बस स्टैण्ड का किया लोकार्पण - bharatpur news

भरतपुर के कुम्हेर के नवीन बस स्टैण्ड का शनिवार को पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने लोकर्पण किया. साथ ही बस स्टैण्ड से रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने नवनिर्वाचित सरपंचों का माला पहनाकर स्वागत भी किया.

कुम्हेर बस स्टैण्ड, rajasthan news, bharatpur news, भरतपुर में कुम्हेर बस स्टैण्ड, पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह
बस स्टैण्ड का लोकार्पण

By

Published : Feb 1, 2020, 6:02 PM IST

भरतपुर.पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने शनिवार को कुम्हेर के नवीन बस स्टैण्ड के शिला पट्टिका का पर्दा हटाकर और फीता काटकर लोकर्पण किया. साथ ही बस स्टैण्ड से रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया. लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डीग और कुम्हेर का सुनियोजित विकास के लिए प्रयासरत हैं, बजट की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी.

बस स्टैण्ड का किया लोकार्पण

इस दौरान विश्वेन्द्र सिंह ने नवनिर्वाचित सरपंचों का माला पहनाकर स्वागत करते हुए आग्रह किया कि वे विकास कार्यों के लिये आने वाली राशि का सही ढंग से उपयोग करे और विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराए. जिससे उनका लाभ आमजन को लम्बे समय तक मिल सके. साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भरतपुर से दिल्ली प्रातः 7.15 बजे, भरतपुर-कामां प्रातः 7.20 बजे और भरतपुर से हरिद्वार के लिए बाया कुम्हेर डीग होते हुए रोडवेज बसें चालू करें. जिससे कुम्हेर और डीग के लोगों को बस की सुविधा उपलब्ध हो सके.

पढ़ेंः युवाओं की केंद्र सरकार से अपीलः बजट में बेरोजगारी को करें खत्म

मंत्री सिंह ने कहा कि वे प्रत्येक विकास कार्य का जायजा लेकर उसकी गुणवत्ता की जानकारी लेंगे. मेरी प्राथमिकता में चम्बल का मीठा पानी, शुद्व और गुणवत्तापूर्ण पेयजल घर-घर पहुंचाना, सिंचाई जल उपलब्ध कराना और युवाओं को रोजगार मुहैया कराना है. साथ ही कहा कि डीग और कुम्हेर कस्बे में चम्बल पेयजल की सप्लाई की जा रही है, शीघ्र ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी चम्बल पेयजल उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है.

मंत्री ने बताया कि युवाओं की बेरोजगारी को दूर करने के लिए क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. शीघ्र ही यह प्रयास धरातल पर दिखाई देंगे और युवाओं को रोजगार मिलेगा. साथ ही जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बृज पर्यटन सर्किट की कार्य योजना तैयार कर ली गई है, जिससे पर्यटक यहां की ऐतिहासिक धरोहरों को देखने के लिए आयेंगे. वहीं इससे भी युवाओं को रोजगार मिलेगा.

पढ़ेंः जयपुरः CAA-NRC के खिलाफ दूसरे दिन भी धरना जारी , पुलिस ने बैनर से 'शाहीन बाग' नाम हटवाया

इस मौके पर नगरपालिका के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह जाटव ने अतिथियों और आगुन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से कुम्हेर का सम्पूर्ण और व्यवस्थित विकास कराने का प्रयास करेंगे. इस अवसर पर नगरपालिका के पूर्व चैयरमैन केदार सैनी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर, साहब सिंह एडवोकेट सहित परिवहन विभाग के अधिकारी समस्त पार्षद, सरपंच और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details