राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डीग महोत्सवः पर्यटन विभाग की ओर से लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम में लुप्त होती कलाओं को जीवित करने का प्रयास

भरतपुर में पर्यटन विभाग की ओर से डीग महोत्सव का आगाज गुरुवार से हो गया. वहीं, यह महोत्सव 2 दिन तक चलेगा. बता दें कि डीग महोत्सव में दूर दराज से कलाकार बुलाए गए हैं. डीग महोत्सव में ऐसी प्रतियोगिताएं का आयोजन करवाया गया जो बिल्कुल विलुप्त होने की कगार पर है.

भरतपुर डीग महोत्सव न्यूज, Bharatpur Deeg Mahotsav News

By

Published : Oct 10, 2019, 5:41 PM IST

भरतपुर.जिले में पर्यटन विभाग की तरफ से डीग महोत्सव का गुरुवार से आगाज हो गया. इस महोत्सव में दूर-दराज से कलाकार बुलाए गए हैं. बता दें कि यह महोत्सव 2 दिन तक चलेगा. वहीं, महोत्सव का शुभारंभ पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने किया.

डीग महोत्सव का हुआ आगाज

जानकारी के अनुसार डीग महोत्सव में ऐसी प्रतियोगिताएं का आयोजन करवाया गया जो बिल्कुल विलुप्त होने की कगार पर है. बता दें कि महोत्सव में सबसे पहले मूंछ प्रतियोगिता करवाई गई. जिसमें राजस्थान के दूर-दराज से सबसे लंबी मूंछ रखने वाले लोग पहुंचे और सभी ने अपनी मूंछों से लोगों का ध्यान आकर्षित किया. वहीं, प्रतियोगिता के जजों ने सबसे लंबी और आकर्षित मूंछे रखने वाले व्यक्तियों को विजेता घोषित किया गया.

पढ़ें- भरतपुर में जलवा बिखेरेंगी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, 13 अक्टूबर को बैक-टू-बैक दो शो

वहीं, मूंछ प्रतियोगिता के अलावा पगड़ी प्रतियोगिता करवाई गई. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने तरह-तरह की पगड़ी बांधी और सबसे सुंदर पगड़ी बांधने वाले व्यक्ति को विजेता घोषित किया. साथ ही डीग महोत्सव में कलवालिया डांस, राजस्थानी डांस के साथ लोक कलाकारों ने कई तरह की प्रस्तुतियां देकर महोत्सव में आने वाले लोगों का मन मोह लिया.

बता दें कि डीग महोत्सव में लोककलाओं का बस एक ही महत्व है कि ऐसे महोत्सवों के जरिए विलुप्त होती ऐसी कलाओं को जीवित रखा जा सके. वहीं, महोत्सव में शाम को रंगीन फव्वारों को जल महल के अंदर चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details