राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 235, नगर निगम इलाके में लगा कर्फ्यू

भरतपुर में फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी रही है. अब तक जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 235 हो गया है. इसको देखते हुए प्रशासन ने नगर निगम इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है.

Bharatpur news, corona positive, curfew inposed
भरतपुर में कोरोना पॉजिटिव का मामला बढ़ने के बाद कर्फ्यू लागू

By

Published : May 31, 2020, 10:48 AM IST

भरतपुर. जिले में शुक्रवार और शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा रफ्तार से आगे बढ़ा है. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 235 पहुंच चुका है. जिसके बाद शहर के साथ कई तहसीलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है, लेकिन इस आंकड़े के बढ़ने के बाद प्रशाशन की भी चिंता बढ़ गई है. शहर में दुकानों के खुलने का समय सुबह 08 बजे से दोपहर एक बजे तक कर दिया गया है. 1 बजे के बाद बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई जाएगी.

भरतपुर में कोरोना पॉजिटिव का मामला बढ़ने के बाद कर्फ्यू लागू

जिला प्रशासन और पुलिस-प्रशाशन ने पूरे शहर में कर्फ्यू की मुनादी की और लोगों को हिदायत दी कि वह वेवजह अपने घरों से बाहर नहीं निकले. अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा जो भी सड़कों पर बिना मास्क लगाए और अपनी दुकानें खोले हुआ मिला उसके चालान भी काटे गए हैं.

इन मामलों के सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग की चिंता और भी बढ़ गई है, क्योंकि जनाना अस्पताल का एक गायनी का डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद पूरे अस्पताल की कोरोना जांच करवाई जा रही है. साथ ही उन लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जिनका इलाज डॉक्टर ने किया था.

यह भी पढ़ें-कोरोना से लड़ाई में काढ़ा बना मददगार, Corona संक्रमित मरीज 5 से 6 दिन में हो रहे Negative

ADM सिटी राजेश गोयल ने बताया कि विगत दो दिनों के अंदर जिले में 70 के करीब पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद पूरे नगर निगम इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिसके बाद सुबह 8 बजे से 1 बजे तक बाजार खुलेगा. 1 बजे के बाद पूरा शहर बंद रहेगा. पूरे शहर में मुनादी करवा दी गई है. जिससे कर्फ्यू की पालना हो सके और जो भी कर्फ्यू की पालना नाहीं करेगा. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details