राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुरः CAA और NRC के समर्थन में तिरंगा यात्रा - Tricolor trip

CAA और NRC के समर्थन में रविवार को भरतपुर में राष्ट्रीय एकता मंच की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया. वहीं, इस तिरंगा यात्रा में 300 फीट का तिरंगा भी नजर आया.

Bharatpur news, भरतपुर की खबर
CAA और NRC के समर्थन में तिरंगा यात्रा

By

Published : Feb 2, 2020, 7:10 PM IST

भरतपुर.CAA और NRC को लेकर देश में जगह-जगह आंदोलन चल रहा है. इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग इस बिल का समर्थन भी कर रहे है. इसी क्रम में रविवार को भरतपुर में इस बिल के समर्थन में राष्ट्रीय एकता मंच की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई. खास बात यह रही कि इस तिरंगा यात्रा में करीब 300 फीट का तिरंगा भी निकाला गया.

CAA और NRC के समर्थन में तिरंगा यात्रा

बता दें कि इस तिरंगा यात्रा की शुरुआत शहर के ट्रैफिक चौराहे से हुई. इस यात्रा में सभी अपने हाथों में तिरंगा लिए और देश भक्ति के गानों पर झूमते हुए निकले. ये यात्रा शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई कुम्हेर गेट पर जाकर खत्म हुई. इस मौके पर जिला अध्यक्ष शैलेश सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने CAA जैसे कदम उठाए हैं. ये देशहित में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है.

पढ़ें- नशे में धुत बदतमीज को महिला ने सड़क पर ही सिखाया सबक, कर दी पिटाई

उन्होंने कहा कि भारत सरकार को समर्थन देने के लिए रविवार को इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां अपने फायदे के लिए एक विशेष समुदाय में भ्रम फैलाने का काम रही है. उनको जबाब देने के लिए जनसैलाब सड़कों पर उतरा है और आगे भी जरूरत पड़ेगी तो सभी मिलकर देश की व्यवस्था बिगड़ने वालों के खिलाफ खड़ी है.

इस दौरान, इस तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या युवाओं ने हिस्सा लिया. वहीं, इस यात्रा में भाजपा, बजरंग दल, किसान मोर्चा, RSS, ABVP, युवा मोर्चा जैसे कई संगठनों ने इस तिरंगा यात्रा में भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details