राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Thunderstorm in Bharatpur : आंधी-तूफान के कारण 350 से अधिक बिजली पोल धराशाई, कई ट्रांसफार्मर जले - 350 से अधिक बिजली पोल धराशाई

राजस्थान के भतपुर में आंधी-तूफान के कारण 350 से अधिक बिजली पोल (Electric Poles Razed in Bharatpur) धराशाई हो गए. जबकि ट्रांसफार्मर जल कर गिर पड़े. जिसके चलते कई गांवों में बीते करीब 2 दिन से बिजली व्यवस्था ठप पड़ी है.

Thunderstorm in Bharatpur
भरतपुर में आंधी-तूफान....

By

Published : Jul 1, 2022, 6:02 PM IST

भरतपुर. जिले में बीते दो दिन के दौरान तेज अंधड़ और बरसात से पेड़-पौधों के साथ ही बिजली के खंभों और ट्रांसफार्मरों को बड़ा नुकसान पहुंचा है. तेज आंधी के चलते (Thunderstorm in Bharatpur) जिले में करीब 350 से अधिक बिजली के पोल धराशाई हो गए. वहीं, करीब 19 ट्रांसफार्मर जल कर गिर पड़े. सबसे ज्यादा नुकसान जिले के नदबई क्षेत्र में हुआ है, जिसके चलते दर्जनों गांवों में बीते करीब 2 दिन से बिजली व्यवस्था ठप पड़ी है. जयपुर विद्युत वितरण निगम क्षतिग्रस्त पोल और ट्रांसफार्मरों को दुरुस्त करने में जुट गया है.

गुरुवार और शुक्रवार को जिले में अंधड़ के साथ हुई तेज बरसात के चलते अलग-अलग क्षेत्रों में बड़ी संख्या में बिजली के पोल टूट कर गिर पड़े. जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता संजय अग्रवाल ने बताया कि जिले के नदबई क्षेत्र में शुक्रवार को 165 बिजली पोल, कुम्हेर में 30 पोल, वैर में 35 पोल और छोंकरवाड़ा में 45 पोल समेत कुल करीब 350 बिजली पोल गिर पड़े.

पढ़ें :Monsoon hits Rajasthan: पूर्वी राजस्थान के रास्ते पहुंचा मानसून, अगले 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी

19 ट्रांसफार्मर जलकर गिरे : साथ ही जिले में अंधड़ और बरसात के दौरान करीब 19 ट्रांसफार्मर भी जलकर गिर पड़े हैं. इनमें नदबई में 15 और कुम्हेर में 4 ट्रांसफार्मर गिर पड़े. इससे संबंधित क्षेत्रों के दर्जनों गांव और कस्बों की बिजली सप्लाई (Electric Supply Stopped in Bharatpur Village) बाधित हो गई है.

दुरुस्त करने में लगेगा तीन-चार दिन का समय : संजय अग्रवाल ने बताया कि जिले में सर्वे कराकर क्षतिग्रस्त बिजली खंभों को बदलवाने और नए ट्रांसफार्मर रखवाने का काम शुरू कर दिया गया है. प्रभावित क्षेत्रों में पोल पहुंचाकर टीमें पोल बदलने में जुटी हुई हैं. उम्मीद है कि तीन से चार दिन में सभी क्षतिग्रस्त पोल और ट्रांसफार्मर को बदलकर बिजली सप्लाई शुरू कर दी जाएगी.

गौरतलब है कि शुक्रवार को जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 32 एमएम बरसात दर्ज की गई. शुक्रवार को सर्वाधिक बरसात (Monsoon in Rajasthan) नगर में 97 एमएम और नदबई में 49 एमएम दर्ज की गई. नदबई क्षेत्र में अंधड़ की वजह से ज्यादा नुकसान हुआ है. वहीं, शनिवार को भी कई क्षेत्रों में हल्की-फुल्की बरसात हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details