भरतपुर. जिले में बीते दो दिन के दौरान तेज अंधड़ और बरसात से पेड़-पौधों के साथ ही बिजली के खंभों और ट्रांसफार्मरों को बड़ा नुकसान पहुंचा है. तेज आंधी के चलते (Thunderstorm in Bharatpur) जिले में करीब 350 से अधिक बिजली के पोल धराशाई हो गए. वहीं, करीब 19 ट्रांसफार्मर जल कर गिर पड़े. सबसे ज्यादा नुकसान जिले के नदबई क्षेत्र में हुआ है, जिसके चलते दर्जनों गांवों में बीते करीब 2 दिन से बिजली व्यवस्था ठप पड़ी है. जयपुर विद्युत वितरण निगम क्षतिग्रस्त पोल और ट्रांसफार्मरों को दुरुस्त करने में जुट गया है.
गुरुवार और शुक्रवार को जिले में अंधड़ के साथ हुई तेज बरसात के चलते अलग-अलग क्षेत्रों में बड़ी संख्या में बिजली के पोल टूट कर गिर पड़े. जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता संजय अग्रवाल ने बताया कि जिले के नदबई क्षेत्र में शुक्रवार को 165 बिजली पोल, कुम्हेर में 30 पोल, वैर में 35 पोल और छोंकरवाड़ा में 45 पोल समेत कुल करीब 350 बिजली पोल गिर पड़े.
पढ़ें :Monsoon hits Rajasthan: पूर्वी राजस्थान के रास्ते पहुंचा मानसून, अगले 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी