राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

online fraud in bharatpur: यूट्यूब पर लाइव आते ही हैक किया एप्लीकेशन, खाते से 45 हजार रुपए पार - bharatpur crime news

यूट्यूब पर लाइव होने के दौरान एक शातिर ठग ने व्यक्ति के खाते से 45,747 रुपए पार कर दिए. घटना के बाद पीड़ित ने मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस कर रही है (bharatpur police in action) मामले की जांच.

online fraud in bharatpur
यूट्यूब पर लाइव आते ही हैक किया एप्लीकेशन

By

Published : Apr 15, 2022, 6:35 PM IST

भरतपुर.शहर के सहयोग नगर क्षेत्र से ऑनलाइन ठगी का (online fraud in bharatpur) मामला सामने आया है जहां यूट्यूब पर स्क्रीन शेयरिंग के दौरान, एक ओटीपी मैसेज आने के बाद शातिर ठग ने व्यक्ति का एप्लीकेशन हैक कर उसके खाते से 45,747 रुपए पार कर दिए.

इस घटना के बाद सहयोग नगर निवासी पीड़ित संजय गर्ग ने मथुरा गेट पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया. दरअसल 20 मार्च को रात 9.20 बजे पीड़ित अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव था, इस दौरान पीड़ित ने अपनी मोबाइल स्क्रीन शेयर कर दी, जिसके बाद उसके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा गया. पीड़ित उस समय लाइव था, जिसकी वजह से आरोपी ने उसका ओटीपी पढ़ कर एप्लीकेशन हैक कर लिया. पीड़ित ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एप्लीकेशन हैक होते ही उसकी आईडी से 45,747 रुपए आरोपी ने अपने एप्लीकेशन आईडी में ट्रांसफर कर लिए. फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर मथुरा गेट पुलिस थाने में आईटी एक्ट के तहत (Case registered under IT Act) मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस घटना (bharatpur crime news) की जांच में जुट गई है.

पढ़ें:ATM Card Fraud Gang: एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाली गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, 200 से अधिक वारदातें करके ठगे एक करोड़ रुपए

ABOUT THE AUTHOR

...view details