भरतपुर. जिले के बयाना कस्बा में तीन अज्ञात युवतियों ने एक वृद्धा के थैला में चीरा लगाकर 20 हजार रुपए पार कर लिए. ठग युवतियों ने वृद्धा को पानी पिलाने के बहाने इस वारदात को अंजाम दिया. बाद में वृद्धा को रुपए चोरी होने का पता चला तो थाने में मामला दर्ज कराया. वृद्धा ने यह रकम अपनी पथरी के आपरेशन के लिए निकाली थी.
अज्ञात युवती ने वृद्धा के चुराए पैसे गांव नावली निवासी वृद्धा शंकरिया ने बताया कि सोमवार को वो बयाना कस्बा में बैंक ऑफ बड़ौदा से रुपए निकलने आई. बैंक से 20 हजार रुपए निकालकर उसने अपने थैले में रख लिए. उसके बाद वृद्धा पैदल-पैदल अपने गांव जा रही थी. थोड़ी दूर चलते ही 3 युवतियां उसके साथ लग गई. शंकरिया ने बताया कि तीनों युवतियों ने उसे नल से पानी पीने के लिए रोका.
एक युवती नल चलाने लगी और 2 युवतियां वृद्धा के पीछे खड़ी हो गई. पानी पीने के दौरान उसके बाद पीछे खड़ी दो युवतियां ने उसके बैग में चीरा लगाकर 20 हजार रुपए निकाल लिए और तेजी से वहां से निकल गई. वृद्धा ने बताया कि उसने यह रकम अपनी पथरी के आपरेशन के लिए निकाली थी.
पढ़ें-सीएचसी में नहीं मिला डॉक्टर, सड़क पर हुआ प्रसव, नवजात की मौत
जब युवतियों को तेजी से जाते हुए देखा तो वृद्धा को शक हुआ. वृद्धा ने अपना बैग देखा तो उसमें से 20 हजार रुपए गायब थे. वृद्धा ने तुरंत बयाना थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी. उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों युवतियों को तलाश भी किया, लेकिन युवतियों का कहीं सुराग नहीं लगा. पुलिस युवतियों की तलाश कर रही है.