भरतपुर.जिले के पथैना गांव में 13 अक्टूबर को हुए हत्याकांड के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया (Father son duo arrested in murder case) है. मृतक के परिजन की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के बाद पुलिस ने शुक्रवार को दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घटना में एक गंभीर घायल का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 अक्टूबर की शाम गांव पथैना में दो पक्षों में झगड़ा हो गया. सूचना पर तुरंत थाना प्रभारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. जहां हेमंत सिंह पुत्र बिजेंद्र सिंह, किशन सिंह पुत्र बिजेंद्र सिंह, यदुराज पुत्र बिजेंद्र सिंह और बिजेंद्र सिंह पुत्र महेंद्र सिंह घायल अवस्था में मिले. पुलिस ने तुरंत चारों घायलों को भुसावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उन्हें आरबीएम जिला अस्पताल रेफर कर दिया. आरबीएम जिला अस्पताल में हेमंत, किशन सिंह और बिजेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि यदुराज को उपचार के लिए भर्ती कर लिया.