भरतपुर.वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्यसुरक्षा योजना के लाभार्थियों के राशनकार्ड से आधार सीडिंग कार्य में लापरवाही बरतना राशन डीलरों को भारी पड़ गया. रसद विभाग ने कठोर कार्रवाई करते हुए तीन उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार-पत्र निलम्बित कर दिए हैं. जिला रसद अधिकारी सुभाष गोयल ने बताया कि राशन डीलरों को बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी तीन राशन डीलरों ने राशन कार्ड से आधार सीडिंग कार्य में लापरवाही बरती है.
रसद अधिकारी ने बताया कि लापरवाही के चलते तहसील पहाड़ी की ग्राम पंचायत लाड़लाका के डीलर नवाब खां, तहसील कामां की ग्राम पंचायत बिलंग के डीलर असलम खां और तहसील रूपवास की ग्राम पंचायत ओडेलगद्दी के डीलर रमेशचन्द शर्मा का प्राधिकार-पत्र आगामी आदेश तक निलम्बित कर दिया है. सुभाष गोयल ने सभी उचित मूल्य दुकानदारों को आगाह किया है कि वे आधार सीडींग के कार्य में प्रगति लाएं, अन्यथा अन्य डीलरों के विरूद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी.