भरतपुर.सेवर थाना क्षेत्र में लटूरिया वाले हनुमान मंदिर के पास 11 मई को ओमवीर जाटव की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोंपियों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. ओमवीर जाटव की हत्या उसके बुआ के लड़के ने दो दोस्तों के साथ मिलकर की थी. पुलिस पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बाइक भी जब्त की है, जिसका इस्तेमाल वारदात के समय किया गया था.
थानाधिकारी अरुण चौधरी ने बताया कि हत्या के मामले में पकड़े गए आरोपियों में से ओमवीर की हत्या का मुख्य अभियुक्त राहुल जाटव है. राहुल मृतक ओमवीर की बुआ का लड़का है, जो बीते कई साल से ओमवीर के घर ही मलाह गांव में रहता था. हत्या के पीछे का कारण अवैध संबंधों को बताया जा रहा है.
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि राहुल मृतक ओमवीर की पत्नी छेड़छाड़ करता था और उसे वो अवैध संबंध बनाने के लिए परेशान करता था. मृतक की पत्नी ने इसकी जानकारी अपने पति ओमवीर को बताई, जिसके चलते राहुल और ओमवीर के बीच कुछ दिन पहले झगड़ा भी हुआ था. इसी बात को लेकर राहुल (20) ने ओमवीर को रास्ते से हटाने के लिए 10 मई को अपने दोस्त उत्तर प्रदेश के अछनेरा थाना क्षेत्र के गांव पुरामना निवासी 21 वर्षीय करतार जाटव और 20 वर्षीय रोहित जाटव को गांव मलाह बुला लिया. ये तीनों आरोपी 10 मई की रात शराब और खाने-पीने का सामान लेकर लटूरिया हनुमान मंदिर के पास एक निर्माणाधीन मकान की छत पर बैठ गए.
पढे़ं-Rajasthan Corona Update : राजस्थान के लिए राहत भरी खबर, कोरोना के मामलों में आई कमी, आज 10290 मामले आए सामने
वहीं राहुल अपने मामा के लड़के ओमवीर को उसी मकान की छत पर शराब पीने के बहाने ले आया. पहले चोरों लोगों ने मिलकर शराब पी और फिर तीनों ने मिलकर राहुल के साथ मारपीट कर उसे छत से नीचे फेंक दिया. इसके बाद भी नीचे आकर उसके सिर को पत्थर से कुचलकर फरार हो गए. गौरतलब है कि इस संबंध में 11 मई को मृतक ओमवीर के पिता प्रेम सिंह जाटव पुत्र पतरे जाटव ने राहुल, करतार और रोहित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था.