राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, होली मनाने जा रही मां सहित दो बेटों की मौत...तीन घायल - Bharatpur latest news

भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र में होली मनाने जा रही एक महिला और दो बच्चों की सड़क हादसे में मौत (three died in Bharatpur Road Accident) हो गई. जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए.

three died in Bharatpur Road Accident
भरतपुर में हादसा

By

Published : Mar 18, 2022, 7:24 PM IST

भरतपुर. जिले के बयाना क्षेत्र के गांव सिघान खेड़ा में होली मनाने जा रहे एक मां और उसके दो बेटों की शुक्रवार को एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत (three died in Bharatpur Road Accident) हो गई. कार में सवार तीन अन्य और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उच्चैन अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जबकि तीनों मृतकों का उच्चैन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए.

जानकारी के अनुसार भरतपुर के निजी अस्पताल में नौकरी करने वाले सिघान खेड़ा निवासी दुर्ग सिंह की पत्नी राखी (26), संस्कार (8), युवांश 2 वर्ष तीन अन्य के साथ कार में सवार होकर शुक्रवार को गांव होली मनाने जा रहे थे. इसी दौरान बयाना रोड पर नेकपुरा के पास कार ने जैसे ही ट्रक को ओवरटेक किया तो संतुलन खो दिया और सड़क से उतरकर पेड़ों से जा टकराई.

पढ़ें.Alwar Road Accident: खड़े ट्रक से टकराई कार...तीन की मौत, 3 घायल

दुर्घटना में राखी (26), संस्कार (8), युवांश (2) की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस कार में सवार सभी 6 लोगों को लेकर उच्चैन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची. जहां पर राखी और उसके दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. जबकि कार में सवार गोलू पुत्र भगवान सिंह, जय शिव और उतेश को गंभीर रूप से घायल होने पर भरतपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि तेज रफ्तार कार कई पेड़ों को तोड़ते हुए आगे निकल गई. इस दौरान महिला कार से उछलकर करीब 25 फुट दूर खेतों में जा गिरी. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे मृतका के पति दुर्ग सिंह अपनी पत्नी और बेटों का शव देखकर फूटफूटकर रो पड़ा. पुलिस ने तीनों मृतकों का उच्चैन के अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details