भरतपुर.शहर के नीम दरवाजा स्थित कृष्णा बाल गृह से रविवार रात तीन बाल अपचारी फरार हो गए, जिनमें से दो बाल अपचारियों को फरीदाबाद चाइल्ड लाइन ने दस्तयाब कर लिया है. जबकि एक अन्य बाल अपचारी की अभी तक तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें:जयपुर में बाल गृह से 29 बच्चों का रेस्क्यू, जानवरों से भी बदतर स्थिति में रखा जा रहा था
बाल संरक्षण इकाई भरतपुर के सहायक निदेशक असिन शर्मा ने बताया, रविवार देर रात करीब 10 बजे नीम दरवाजा स्थित कृष्णा बाल गृह से तीन बाल अपचारी फरार हो गए, जिनमें से दो बाल अपचारी को फरीदाबाद में फरीदा चाइल्ड लाइन ने दस्तयाब कर लिया है. जबकि तीसरा बाल अपचारी अभी तक फरार है. बताया जा रहा है कि बाल गृह के गार्ड के सोने के बाद बाल अपचारियों ने चाबी निकालकर पहले ताला खोला और उसके बाद फरार हो गए.
बता दें, भागने वाले तीन बच्चों में से एक बच्चा वह भी है, जिसके साथ 2 महीने पहले बालगृह के संचालक ने कुकर्म की घटना को अंजाम दिया था. संस्था की ओर से बाल संरक्षण इकाई को घटना के 17 घंटे बाद सोमवार दोपहर करीब तीन बजे घटना की जानकारी दी गई. इस पूरी घटना के पीछे जिस किसी की लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. घटना की जानकारी मिलते ही सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर, अनुराधा शर्मा, मदन मोहन शर्मा, राजाराम और नरेंद्र सिंह कृष्णा बाल गृह पहुंचे.
यह भी पढ़ें:करौली: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बाल गृह का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
गौरतलब है, पूर्व में भी किशोर गृह, बालिका गृह और अन्य बाल गृहों से बालक और बालिकाओं के भागने की घटनाएं होती रही हैं. लेकिन विभाग और संस्थाओं की ओर से बावजूद इसके लापरवाही बरती जा रही है.
सोमवार को भी बाल गृह से एक अपचारी फरार
शहर के एक और बाल गृह से सोमवार सुबह एक बाल अपचारी ताला खोलकर फरार हो गया. सोमवार देर रात तक फरार बाल अपचारी का कहीं कोई पता नहीं चला. रविवार रात से सोमवार सुबह तक 8 घंटे के दौरान दो अलग-अलग बाल गृहों से चार बाल अपचारी फरार हो गए, जिनमें से दो को फरीदाबाद में दस्तयाब कर लिया गया है, जबकि दो की तलाश जारी है. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर ने बताया, शहर की काली बगीची स्थित दिशा फाउंडेशन के अधीन संचालित परिवर्तन शेल्टर होम से सोमवार सुबह 6 बजे एक बाल अपचारी ताला खोलकर फरार हो गया.
सूचना मिलते ही बाल कल्याण समिति अध्यक्ष एवं सदस्य और बाल संरक्षण समिति के सहायक निदेशक असिन शर्मा परिवर्तन शेल्टर होम पहुंचे और शेल्टर होम के संचालक से घटना की पूरी जानकारी जुटाई. सोमवार देर रात तक बाल अपचारी का कहीं कोई पता नहीं चला.
यह भी पढ़ें:चार बाल अपचारी क्वॉरेंटाइन सेंटर की खिड़की तोड़कर फरार
गौरतलब है कि रविवार रात 10 बजे शहर के नीम दरवाजा स्थित कृष्णा बाल गृह से भी तीन बाल अपचारी फरार हो गए थे, जिनमें से दो बाल अपचारियों को फरीदाबाद चाइल्ड लाइन ने फरीदाबाद से दस्तयाब कर लिया. जबकि एक अन्य बाल अपचारी का देर रात तक पता नहीं चला. ऐसे में रविवार रात से सोमवार सुबह तक 8 घंटे के दरमियान दो अलग-अलग बाल गृहों से चार बाल अपचारी फरार हो गए.