राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Road Accident In Bharatpur: तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत, पुलिस ने 35 किमी पीछा कर पकड़ा आरोपी चालक को - Rajasthan news

भरतपुर में रविवार दोपहर जबरदस्त हादसा (Road Accident In Bharatpur) हो गया. एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने लुधावाई टोल के पास बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी चालकर को गिरफ्तार कर लिया है.

Road Accident In Bharatpur
Road Accident In Bharatpur

By

Published : Jan 23, 2022, 3:49 PM IST

भरतपुर.जिले के सेवर थाना क्षेत्र के लुधावाई टोल के पास रविवार दोपहर को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक में टक्कर मार दी. सड़क हादसे (Road Accident In Bharatpur) में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत (Three bike riders died due to tractor collision) हो गई. वहीं दुर्घटना के तुरंत बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. पुलिस ने 35 किलोमीटर तक पीछा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतकों के शव आरबीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नदबई क्षेत्र के महरमपुर गांव निवासी कृष्णा पुत्र रामभरोसी, विनेश पुत्र भूपाल, मडापुर निवासी जीतू रविवार दोपहर को अपने गांव से बाइक पर सवार होकर भरतपुर आ रहे थे. इसी दौरान लुधावई टोल प्लाजा के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी.

पढ़ें.Road Accident in Ajmer: घने कोहरे के कारण कार और ट्रेलर में भिड़ंत, 6 घायल...एक की मौत

टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार तीनों युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर का पीछा किया और करीब 35 किलोमीटर दूर जाकर चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देने के बाद शवों को आरबीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details