राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: रोडवेज कार्यालय का VIDEO वायरल होने के बाद 3 परिचालक निलंबित, 2 अधिकारी APO - भरतपुर रोडवेज न्यूज

भरतपुर के रोडवेज कार्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक कंडक्टर और दो कर्मचारियों के बीच कार्रवाई से बचने के लिए पैसे के लेन-देन की बात हो रही है. इस पर कार्रवाई करते हुए प्रबंधन निदेशक नवीन जैन ने तीन परिचालकों को निलंबित कर दिया है.

conductor video viral, भरतपुर रोडवेज न्यूज
वीडियो वायरल होने के बाद तीन परिचालक निलंबित

By

Published : Mar 15, 2020, 7:30 PM IST

भरतपुर. जिले के लोहागढ़ आगार का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. ये वीडियो भरतपुर के रोडवेज कार्यालय का बताया जा रहा है. जिसके बाद पूरे रोडवेज प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इस वीडियो में एक कंडक्टर और दो कर्मचारियों के बीच कार्रवाई से बचने के लिए पैसे के लेन-देन की बात हो रही है.

वीडियो वायरल होने के बाद तीन परिचालक निलंबित

दरअसल इस वीडियो को लोहागढ़ आगार की ईटीएम शाखा में बनाया गया है. एक कंडक्टर शाखा में तैनात कर्मचारियों से बात करते हुए कह रहा है कि उसकी तीन सवारियों का रिमार्क लगा था. इस मामले को रफादफा करने के लिए उसने टाइमकीपर शाखा के एक कर्मचारी के माध्यम से एक अधिकारी को 5 हजार रुपये दिए हैं.

पढ़ें-अलवर : कंपनी में देर रात काम करते वक्त श्रमिक छत से गिरा, मौत

साथ ही वह कंडक्टर यह भी बता रहा है कि उसके अधिकारी से अच्छे संबंध हैं और किसी का ट्रांसफर करवाना हो या कोई मामला निबटाना हो तो वह सब करवा सकता है. बस इस सब के लिए रुपये खर्च होने होंगे. ये वीडियो वायरल होने के बाद पूरे रोडवेज प्रशाशन में हड़कंप मचा हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रबंधन निदेशक नवीन जैन ने तीन परिचालकों को निलंबित कर दिया और लोहागढ़ आगार के मुख्य प्रबंधक घनश्याम शर्मा और यातायात प्रबंधक नगेंद्र मीना को APO कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details