भरतपुर. जिले के लोहागढ़ आगार का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. ये वीडियो भरतपुर के रोडवेज कार्यालय का बताया जा रहा है. जिसके बाद पूरे रोडवेज प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इस वीडियो में एक कंडक्टर और दो कर्मचारियों के बीच कार्रवाई से बचने के लिए पैसे के लेन-देन की बात हो रही है.
दरअसल इस वीडियो को लोहागढ़ आगार की ईटीएम शाखा में बनाया गया है. एक कंडक्टर शाखा में तैनात कर्मचारियों से बात करते हुए कह रहा है कि उसकी तीन सवारियों का रिमार्क लगा था. इस मामले को रफादफा करने के लिए उसने टाइमकीपर शाखा के एक कर्मचारी के माध्यम से एक अधिकारी को 5 हजार रुपये दिए हैं.