भरतपुर.अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई के बाद पुलिस ने अब अवैध बजरी का भंडारण करने वालों पर भी नकेल कसना शुरू कर दिया है. चंबल से अवैध तरीके से लाई जा रही बजरी और उसका भंडारण करने वाले व्यवसायियों के खिलाफ गुरुवार को सेवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन को गिरफ्तार किया. साथ ही भारी मात्रा में अवैध तरीके से स्टॉक कर रखी गई बजरी को भी जब्त कर लिया गया.
सेवर थाना प्रभारी राजेश खटाना ने बताया कि जिले में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसके तहत गुरुवार को खान विभाग के साथ मिलकर शहर की बाबा बिल्डिंग मैटेरियल, हरि बिल्डिंग मैटेरियल और ओम बिल्डिंग मैटेरियल पर छापा डाला. जहां चम्बल बजरी का भफी मात्रा में अवैध भंडारण पाया गया. साथ ही बताया कि अवैध भंडारण करने वाले तीनों फर्मों के व्यवसायियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.