भरतपुर. जिले के नगर कस्बा में एसीबी अधिकारी बनकर जिम संचालक से कमीशन मांगने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शिकायत पर फर्जी एसीबी अधिकारी बनकर घूम रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार एवं अन्य सामग्री भी बरामद की गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगर कस्बा में तीन लोग खुद को जयपुर एसीबी के अधिकारी बताकर एक जिम में घुस गए. वहां जिम संचालक से पूछताछ करने लगे. इसके बाद उन लोगों ने जिम में कई कमियां बताईं और बाद में उसे संचालित करने के एवज में संचालक से 20% का कमीशन की मांग की. जिम संचालक को जब संदेह हुआ तो उसने इस संबंध में नगर थाना पुलिस को सूचना दी.
पढ़ें-घूसखोर महिला पटवारी गिरफ्तार, घर से बरामद हुए रुपए 1 लाख... 2 लाख की थी डिमांड
जानकारी मिलते ही उपनिरीक्षक महेश कुमार जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. खुद को जयपुर एसीबी कर्मचारी बताने वाले तीनों आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया गया और उनकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान बोलेरो गाड़ी में एक अवैध कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक हथकड़ी, पुलिस का लोगो, लाल, नीले स्टीकर एवं दो फर्जी गाड़ी नंबर प्लेट भी बरामद की.
पुलिस ने अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के खोहरा निवासी आरोपी जमशेद पुत्र आशु खान, शाहरुख पुत्र हाकम दीन और सोराई निवासी शाहरुख उर्फ घटिया पुत्र बशीर खान को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.