राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में पुलिस से बेखौफ चोर, सरसों बेचकर आए किसान के 85 हजार रुपये किए पार

भरतपुर में परचून की दुकान में सामान खरीद रहे किसान से जेबकतरों ने 85 हजार रुपये पार कर दिए. किसान नई सरसों मंडी में सरसों बेचकर आया था और प्लास्टिक के कट्टे में पैसे रखे थे. सीसीटीवी कैमरे में एक युवती और दो नाबालिग रुपयों से भरी थैली ले जाते नजर आ रहे हैं.

CCTV video of theft, theft from farmer in Bharatpur
सरसों बेचकर आए किसान के 85 हजार रुपये किए पार

By

Published : May 19, 2021, 12:07 PM IST

भरतपुर.शहर की नई सरसों मंडी में सरसों बेच कर आए एक किसान के प्लास्टिक के कट्टे से 85 हजार रुपए पार कर लिए. किसान परचून की दुकान से सामान खरीद रहा था, तभी जेबकतरों ने घटना को अंजाम दिया. घटना का पता चलते ही जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें एक युवती और दो नाबालिग रुपयों से भरी थैली ले जाते नजर आए. पीड़ित ने सेवर थाने में मामला दर्ज कराया है.

सरसों बेचकर आए किसान के 85 हजार रुपये किए पार

सेवर थाना क्षेत्र के गांव नगला बंध निवासी मोहन सिंह मीणा पुत्र समय सिंह ने सेवर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा कि 17 मई को शहर की मंडी में 85 हजार रुपए में सरसों बेचकर आया. रुपए एक पॉलीथीन में रखकर सरसों के खाली कट्‌टे में रख लिए थे.

पढ़ें-कच्ची शराब पकड़ने पहुंची पुलिस टीम, ग्रामीणों ने किया पत्थरों से हमला, 2 कांस्टेबल हुए घायल

किसान सेवर कस्बा में एक परचून की दुकान पर घरेलू सामान खरीद रहा था, तभी जेबकतरा कट्‌टे में से 85 हजार रुपए की नकदी पार कर ले गए. किसान को जब घटना का पता चला तो सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी. सीसीटीवी में एक युवती और दो नाबालिग किसान के कट्टे से नोटों से भरी थैली ले जाता दिखाई दिए. किसान ने आरोपियों की आसपास तलाश की, लेकिन कहीं नजर नहीं आए. पीड़ित ने बाद में सेवर थाने में मामला दर्ज कराया है.

जल्द करेंगे खुलासा

वहीं सेवर थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि घटना को लेकर आधा दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं. आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details