राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: बैंक से रुपए निकालकर जूते खरीद रहे थे पिता-पुत्र, बाइक से डेढ़ लाख रुपए पार

भरतपुर में सोमवार को एक पिता-पुत्र के बाइक से अज्ञात युवक डेढ़ लाख रुपए लेकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार पीड़ित बैंक से रुपए निकालने के बाद बाइक के बैग में पैसे रखकर खरीदारी करने में लग गए. जिसके बाद मौका देख अज्ञात पैसे लेकर भाग गया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

चोरों ने बाइक से किए पैसे चोरी, Thieves steal money from bike
चोरों ने बाइक से किए पैसे चोरी

By

Published : Jul 27, 2020, 5:17 PM IST

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बा में सोमवार को एक पिता-पुत्र को लापरवाही बरतना भारी पड़ गया. बैंक से रुपए निकालने आए एक पिता-पुत्र रुपए बाइक के बैग में रखकर खरीदारी करने में लग गए. पीछे से कोई अज्ञात बाइक से डेढ़ लाख रुपए पार कर फरार हो गए. पीड़ित ने घटना को लेकर बयाना थाने में मामला दर्ज कराया है.

जानकारी के अनुसार बयाना क्षेत्र के नगला ठिकरिया निवासी श्रीराम गुर्जर और उसका पुत्र मोहन सिंह गुर्जर सोमवार को बयाना कस्बा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से रुपए निकालने आए. मानसिंह गुर्जर ने बताया कि उन्होंने बैंक से 2 लाख रुपए निकाले, लेकिन उसके बाद उनमें से 50 हजार रुपए वापस जमा करा दिए.

चोरों ने बाइक से किए पैसे चोरी

बैंक से डेढ़ लाख रुपए निकालकर उन्होंने अपनी बाइक में रख दिए और बाजार आ गए. बाजार आकर उन्होंने अपनी बाइक एक दुकान के सामने खड़ी कर दी और दुकान में अंदर जाकर जूते खरीदने लगे, लेकिन जूते खरीदने के बाद जब वह वापस बाहर आए, तो उनकी बाइक का बैग खुला हुआ था. बैग देखा तो उसमें रखे डेढ़ लाख रुपए गायब थे.

पढ़ेंःसीकर लूट गिरोह का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

पीड़ित मानसिंह गुर्जर ने बताया कि बाइक में जब रुपए नहीं मिले, तो वो तुरंत बयाना थाना पहुंचे और यहां आकर घटना के संबंध में मामला दर्ज कराया. वहीं पुलिस ने मामले की पड़ताल और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details