भरतपुर. जिले के बयाना कस्बा में सोमवार को एक पिता-पुत्र को लापरवाही बरतना भारी पड़ गया. बैंक से रुपए निकालने आए एक पिता-पुत्र रुपए बाइक के बैग में रखकर खरीदारी करने में लग गए. पीछे से कोई अज्ञात बाइक से डेढ़ लाख रुपए पार कर फरार हो गए. पीड़ित ने घटना को लेकर बयाना थाने में मामला दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार बयाना क्षेत्र के नगला ठिकरिया निवासी श्रीराम गुर्जर और उसका पुत्र मोहन सिंह गुर्जर सोमवार को बयाना कस्बा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से रुपए निकालने आए. मानसिंह गुर्जर ने बताया कि उन्होंने बैंक से 2 लाख रुपए निकाले, लेकिन उसके बाद उनमें से 50 हजार रुपए वापस जमा करा दिए.