राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ड्राइवर के हाथ-पैर बांधकर खेत में फेंका फिर आलू से भरा कंट्रा लूटकर मंडी में बेचने पहुंचे बदमाश... - धौलपुर में आलू से भरा कंट्रा लूटा

भरतपुर मंडी में रविवार को कुछ बदमाश आलू से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली बेचने आए, लेकिन जब स्थानीय व्यापारियों को शक हुआ तो उन्होंने कोतवाली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपियों से पूछताछ शुरू की, लेकिन आरोपी चकमा देकर भाग गए. बदमाशों ने धौलपुर के मनिया थाना इलाके में आलू से भरा कंट्रा लूटा था.

potatoes theft in dholpur,  Potato theft
धौलपुर में आलू से भरा कंट्रा लूटकर भरतपुर मंडी में बेचने पहुंचे बदमाश

By

Published : Nov 1, 2020, 8:31 PM IST

भरतपुर.धौलपुर जिले के मनिया थाना इलाके में रविवार सुबह कुछ बदमाशों ने एक आलू से भरे कंट्रा को लूट लिया. आरोपी कंट्रा से आलू निकालकर भरतपुर की मंडी में बेचने के लिए आ गए. लेकिन जब स्थानीय व्यापारियों को शक हुआ तो उन्होंने कोतवाली थाना पुलिस को उनके बारे में बताया. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू की, लेकिन आरोपी चकमा देकर भाग गए.

पढ़ें:गुर्जर आरक्षण आंदोलन: नया समझौता प्रस्ताव लेकर पहुंचे भरतपुर SDM...बैंसला ने मानने से किया इनकार

ड्राइवर के हाथ-पैर बांधकर खेत में फेंका...

भरतपुर पुलिस ने आलू से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह एक आलू से भरा कंट्रा आगरा से मुरैना जा रहा था. तभी धौलपुर हाईवे के मनिया थाना इलाके में कुछ बदमाशों ने कंट्रा के आगे ट्रैक्टर-ट्रॉली लगा दी और उसे अगवा कर एक सुनसान खेत मे ले गए. बदमाशों ने ड्राइवर के हाथ-पैर बांध कर खेत में फेंक दिया और कंट्रा में भरे आलू ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर भरतपुर मंडी में बेचने पहुंच गए.

चोरी का आलू बेचने मंडी पहुंचे चोर

चोरी के आलू मंडी में बेचने पहुंचे बदमाश...

जब बदमाश आलू बेचने मंडी पहुंचे तो स्थानीय व्यापारियों को उनके हावभाव से शक हुआ और उन्होंने इसकी सूचना तुरंत कोतवाली थाना पुलिस को दी. जिसके बाद कोतवाली थाना मौके पर पहुँची और आरोपियों से पूछताछ शुरू की. इतने में ही आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर लिया. दूसरी तरफ कंट्रा का ड्राइवर जैसे-तैसे मनिया थाने पहुंचा और पूरी घटना पुलिस को बताई. मनिया थाने को भरतपुर पुलिस की कार्रवाई के बारे में पता लगते ही मनिया थाना पुलिस कोतवाली थाना पहुंची और ट्रैक्टर-ट्रॉली को मनिया थाना ले गई. फिलहाल भरतपुर पुलिस भी मंडी से फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details