भरतपुर: नदबई क्षेत्र के गांव उसेर में एक ही रात में अज्ञात चोरों ने एक-एक कर 3 घरों में चोरी (Theft In 3 Houses of Bharatpur) की. लाखों के जेवरात और रुपयों से भरा बैग लेकर चोर मौके से फरार हो गए. पीड़ितों ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करा दी है. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, गांव उसेर निवासी कप्तान सिंह ने थाने में मामला दर्ज कराया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने थान सिंह (पुत्र मटोली राम बघेल) के घर में घुसकर कमरे के अंदर रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे बैग में 3 लाख 78 हजार रुपए चोरी कर लिए. इसके साथ ही सोने की तीन नथ-टीका ,सोने की लर, सोने के ओम कॉलर, चार सोने की चूड़ी ,दो सोने के मंगलसूत्र, चांदी के दो फूल, पाजेब की जोड़ी, 30 जोड़ी बिछुआ सहित ढाई सौ ग्राम पुरानी चांदी को अज्ञात चोर चुरा ले गए.
पढ़ें.अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार: Bundi Police ने 12 घंटे में किया वारदातों का खुलासा