राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुरः सिरस में जैन मंदिर के सीसीटीवी कैमरों के तार काट कर दिया चोरी की वारदात को अंजाम - Bharatpur Police News

भरतपुर जिले के वैर थाना क्षेत्र में स्थित श्वेतांबर जैन मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जैन मंदिर में चोरी का मामला, Bharatpur News
जैन मंदिर में चोरी का मामला

By

Published : May 21, 2020, 3:17 PM IST

Updated : May 21, 2020, 5:10 PM IST

भरतपुर.जिले के वैर थाना क्षेत्र के गांव सिरस में स्थित श्वेतांबर जैन मंदिर से बीती रात अज्ञात चोर ने अष्टधातु की 3 प्रतिमाएं, चांदी के 4 छत्र और दानपेटी की नकदी चुरा ले गए. चोरों ने चोरी करने से पहले मंदिर के सीसीटीवी कैमरों के तार काटे और उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया. मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने वैर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस चोरी की घटना की जांच में जुट गई है.

जैन मंदिर में चोरी का मामला

वैर थानाप्रभारी हरलाल मीणा ने बताया, कि मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों की ओर से थाने में चोरी की वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. जिसके बाद डॉग स्क्वायड और मय जाब्ते के साथ मंदिर पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई. जानकारी के अनुसार मंदिर से अष्टधातु की बहुमूल्य 3 प्रतिमाएं, डेढ़ किलो चांदी के 4 छत्र और दानपेटी का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी की चोरी हुई है.

पढ़ें-हनुमान बेनीवाल ने चिकित्सा मंत्री और मुख्य सचिव को लिखा पत्र...

मीणा ने बताया कि चोरों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों के पहले तार काटे और उसके बाद मंदिर के दरवाजों के ताले तोड़कर मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. थाना प्रभारी हरलाल मीणा ने बताया कि पूरी घटना की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा.

Last Updated : May 21, 2020, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details