भरतपुर. राज्य सरकार की ओर से सोमवार से प्रदेश भर में रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन लागू कर दिया गया है, लेकिन भरतपुर के केंद्रीय बस अड्डे पर लॉकडाउन लागू होने के करीब 12 घंटे पहले ही 200 रोडवेज बसों के पहिए थम गए. यहां से सभी बसों का संचालन बंद होने से दर्जनों यात्री बस स्टैंड पर ही फंस गए.
सोमवार से प्रदेश भर में लागू हुए लॉकडाउन के तहत रोडवेज प्रबंधन ने रविवार देर शाम से अपने भरतपुर और लोहागढ़ आधार की करीब 200 बसों का संचालन बंद कर दिया. इस दौरान बस स्टैंड पर दर्जनों यात्री बसों के लिए परेशान होते हुए नजर आए.
उत्तर प्रदेश के सौरोंजी निवासी दीपक ने बताया कि वह अपनी पत्नी का उपचार कराने के लिए जयपुर गया था. वहां से लौटकर भरतपुर तक आ गया, लेकिन शाम को यहां से बसों का संचालन बंद होने की वजह से वह सौरोंजी नहीं जा पाया.
पढ़ेंःRajasthan Lockdown : श्रमिकों का पलायन रोकने और उद्योगों के संचालन के लिए जारी हुई गाइड लाइन, यह है खास बातें
इसी तरह बिशन नमक यात्री ने बताया कि उसे उत्तर प्रदेश जाना था, लेकिन बस नहीं मिल पाई. रोडवेज कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार 24 मई तक लागू रहने वाले लॉकडाउन के दौरान रोडवेज बसों का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. लेकिन रोडवेज के कर्मचारी कार्यालय में ड्यूटी पर आते रहेंगे.