राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: निकाय चुनावों के बाद उठने लगे हारे हुए प्रत्याशियों के स्वर

नगर निकाय चुनाव में हारे हुए कुछ ऐसे प्रत्याशी है, जिन्होंंने अपनी ही पार्टी के बारे में विरोध करना शुरू कर दिया है. इतना ही एक प्रत्याशी का आरोप है कि उनके वार्ड में रह रहे वोटर्स में कुछ ऐसे है जिनका दूसरे वार्ड के वोटर लिस्ट में भी नाम है और वे दूसरे वार्ड के अपने चहेतों को वोट भी दिए है.

Bharatpur news, भरतपुर की खबर

By

Published : Nov 22, 2019, 9:19 PM IST

भरतपुर.नगर निकाय चुनावों के बाद अब हारे हुए प्रत्याशियों के अपनी पार्टी के बारे में विरोध के स्वर उठने लगे है. शुक्रवार को वार्ड 40 के हारे हुए 2 प्रत्याशियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने प्रशासन और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

निकाय चुनावों के बाद उठने लगे हारे हुए प्रत्याशियों के स्वर

वार्ड नंबर 40 के बीजेपी के प्रत्याशी सुनील लवानिया ने बताया कि भरतपुर बीजेपी में दो फाड़ हो चुके है, जिसमें एक धड़ा पूर्व विधायक, बीजेपी मेयर और कुछ बीजेपी के नेताओं के बारे में बताया कि उन्होंने चुनाव में खड़े हुए कुछ बीजेपी के प्रत्याशियों को हराने में पूरी भूमिका निभाई है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों के वार्ड में जाकर लोगों को भड़काया है और दूसरी पार्टी को वोट देने का दवाब बनाया है. जिसकी वजह से बीजेपी की अनुमान से भी कम सीटें आई है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि किसी भी बड़े बीजेपी के नेता की सभा होती थी, तब बीजेपी प्रत्याशियों से पैसे मांग कर सभा आयोजित की जाती थी.

पढ़ें- भरतपुर नगर निगम के मेयर पद के लिए कांग्रेस के अभिजीत जाटव ने भरा नामांकन

इसके अलावा वार्ड नंबर 40 के हारे हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि भरतपुर के वार्डों में हज़ारों लोग ऐसे है, जो दूसरे वार्ड में रहते हैं और उनका वोट दूसरे वार्ड में भी है. जिसकी वजह से लोगों ने दूसरे वार्ड में चुनाव लड़ रहे अपने चहेतों को वोट दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे हर वार्ड में करीब 150 वोटर्स मिल जायेंगे. जिसकी शिकायत उन्होंने एसडीएम से की थी, मगर उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नही दिया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रशाशन इस ओर ध्यान नहीं देता तो वे जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details