भरतपुर.नगर निकाय चुनावों के बाद अब हारे हुए प्रत्याशियों के अपनी पार्टी के बारे में विरोध के स्वर उठने लगे है. शुक्रवार को वार्ड 40 के हारे हुए 2 प्रत्याशियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने प्रशासन और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
वार्ड नंबर 40 के बीजेपी के प्रत्याशी सुनील लवानिया ने बताया कि भरतपुर बीजेपी में दो फाड़ हो चुके है, जिसमें एक धड़ा पूर्व विधायक, बीजेपी मेयर और कुछ बीजेपी के नेताओं के बारे में बताया कि उन्होंने चुनाव में खड़े हुए कुछ बीजेपी के प्रत्याशियों को हराने में पूरी भूमिका निभाई है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों के वार्ड में जाकर लोगों को भड़काया है और दूसरी पार्टी को वोट देने का दवाब बनाया है. जिसकी वजह से बीजेपी की अनुमान से भी कम सीटें आई है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि किसी भी बड़े बीजेपी के नेता की सभा होती थी, तब बीजेपी प्रत्याशियों से पैसे मांग कर सभा आयोजित की जाती थी.