राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: सड़कों में जल भराव से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - जयपुर

भरतपुर जिले के गांव कोठेन खुर्द में रहने वाले लोग बूरे हालत में जिंदगी जी रहे हैं. ज्यादातर रास्ते गंदे पानी से भरे हुए हैं. गांव में बीमारियां भी अपने पैर तेजी से पसार रही है.

भरतपुर: सड़कों में जल भराव से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 27, 2019, 5:56 PM IST

भरतपुर. जिले के कोठेन खुर्द गांव के लोग नरक जैसे हालत में जीवन यापन करने को मजबूर हैं. गांव के हालात ये है कि रास्तो पर गंदा पानी भरा हुआ है. जिससे गांव के लोगों को वहां से निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. गंदा पानी भरा होने की बजह से अकसर गांव के लोग बीमारियों से ग्रसित रहते हैं.

ग्रामीणों के मुताबिक इसकी शिकायत गांव वालों ने कई बार सरपंच और पंचायत समिति में करी लेकिन उनकी शिकायत का कोई असर नही पड़ा. जिसके बाद आज कोठेन खुर्द तहसील नदवई के गांव के लोग ट्रैक्टर से जिला कलेक्ट्रर आरुषि अजय मालिक के पास पंहुचे और अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया.

भरतपुर: सड़कों में जल भराव से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों ने बताया कि गांव मे ये समस्या सालों से बनी हुई है. लेकिन कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हुई. इसके अलावा गांव में पीने के पानी की बड़ी समस्या है. पीने के पानी के लिए घर की महिलाओं को एक गांव से दूसरे गांव जाना पड़ता है. गांव वालों ने जिला कलेक्टर आरुषि अजय मलिक से मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी समस्या पर गौर किया जाए और समस्याओं से मुक्ति दिलवाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details