भरतपुर. गुरु नानक देव के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कर्नाटक के बिदार से शुरू हुई यात्रा गुरुवार को भरतपुर पहुंची. ये यात्रा कर्नाटक के विदर से 02 जून को शुरू हुई थी. यात्रा पंजाब, हरियाणा होती हुई भरतपुर पहुंची. यहां से अलीगढ़ की तरफ यात्रा प्रस्थान करेगी. यात्रा के भरतपुर पहुचने पर अमोली टोल पर जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद यात्रा सिंह सभा गुरुद्वारे पर पहुंची.
गुरुनानक देव जी के 550वें जन्मोत्सव पर कर्नाटक से शुरू हुई यात्रा पहुंची भरतपुर, लोगों ने किया स्वागत - गुरुनानक देव
कर्नाटक के बिदार से गुरुनानक देव जी के जयंती के अवसर पर शुरू हुई यात्रा भरतपुर पहुंची. यहां यात्रा का लोगों ने पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया गया.
पढ़े- आपसी मुठभेड़ के बाद पुलिस की गिरफ्त में आया इनामी बदमाश
यात्रा के संचालक पुनीत सिंह ने बताया कि गुरुनानक देव जी के 550वें जन्मोत्सव के उपलक्ष में ये यात्रा शुरू की गई है. ये यात्रा देश के अलग-अलग राज्यो में घूमेगी. वहां, से घूमते हुए इस यात्रा का समापन कर्नाटक के विदर में होगा. उन्होंने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि गुरुनानक देव जी के संदेश घर-घर मे पंहुचे. साथ ही उनके बताए हुए मार्ग पर चलें. ये यात्रा 07 दिसंबर को विदर में ही खत्म होगी.