राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

2 साल से न्याय के लिए भटक रही नाबालिग ने दिया आईजीपी कार्यालय में धरना

छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की शिकार नाबालिग पीड़िता 2 साल से न्याय के लिए भटक रही है. भरतपुर के डीग कस्बा निवासी पीड़िता ने बुधवार को अपने परिजनों के साथ आईजीपी कार्यालय में धरने पर बैठ गई. पीड़िता ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

tampering with minor, tampering in Bharatpur
2 साल से न्याय के लिए भटक रही नाबालिग ने दिया आईजीपी कार्यालय में धरना

By

Published : Sep 30, 2020, 4:58 PM IST

भरतपुर. जिले के डीग कस्बे की निवासी नाबालिग लड़की के साथ दो वर्ष पहले कुछ लड़कों ने अश्लील हरकत व बलात्कार करने की धमकी दी थी, लेकिन उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद दो वर्ष बाद भी पीड़िता को न्याय नहीं मिलने से नाराज होकर पीड़िता अपने परिजनों के साथ आईजीपी कार्यालय पर धरने पर बैठ गई. पीड़िता का कहना है कि दो वर्ष होने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका. पीड़िता ने कहा कि उसके मरने के बाद न्याय मिला तो क्या फायदा होगा.

जानकारी के मुताबिक नाबालिग पीड़िता डीग के मुन्सिफ मजिस्ट्रेट अंजलि सिंह के घर पर काम करती थी. घटना 2018 में घटित हुई, जब वह मुंसिफ मजिस्ट्रेट के घर पर काम करते हुए मजिस्ट्रेट के काम से बाजार गई थी. जहां रास्ते में स्थानीय 4 युवक जो शराब पीये हुए थे उन्होंने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ कर दी और कुछ दिन बाद फिर से उसके साथ अश्लील हरकत व गाली गलौज करते हुए धमकी दी.

पढ़ें-कोटा : हरियाणा निर्मित अवैध शराब की 315 पेटियां जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

इस पर पीड़िता ने डीग थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया, लेकिन पुलिस ने दो वर्ष बाद भी बदमाशों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़िता न्याय की मांग के लिए तभी से दर दर की ठोकर खा रही है और पुलिस के उच्च अधिकारीयों से भी गुहार लगाई, मगर उसे आज तक न्याय नहीं मिल सका. पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ धरना देते हुए बताया कि आरोपियों ने उसके साथ अश्लील हरकत की. विरोध करने पर दुष्कर्म करने की धमकी तक दे डाली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details