भरतपुर: शहर (Bharatpur) की सुभाष नगर कॉलोनी में 7 नवंबर 2021 को दिनदहाड़े पिता-पुत्र की हत्या कर दी थी. घर में घुसकर वारदात की गई. पुलिस ने हत्याकाण्ड (Pita Putra Ki Hatya) के मुख्य आरोपी लाखन शर्मा (Lakhan Sharma) को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी लाखन सिंह हत्याकांड के बाद से ही फरार चल रहा था और पुलिस सरगर्मी से इसकी तलाश कर रही थी. जबकि पुलिस ने दूसरे मुख्य आरोपी दिलावर (लाखन के भाई) को दो दिन बाद ही हिरासत में लेकर बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था.
दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार पढ़ें-Rape Case in Jaipur: कहीं अगवा तो कहीं शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
क्या है मामला?
6 नवंबर की मध्यरात्रि को सुभाष नगर (Subhash Nagar) निवासी सुरेंद्र सिंह और उसके पड़ोसी लाखन शर्मा के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इस दौरान सुरेंद्र सिंह के पक्ष के एक व्यक्ति ने लाखन शर्मा को थप्पड़ मार दिया था. थप्पड़ का बदला लेने के लिए अगले दिन 7 नवंबर को सुबह लाखन शर्मा अपने भाई दिलावर शर्मा समेत कुछ पड़ोसियों को साथ लेकर राजीनामा करने के नाम पर सुरेंद्र सिंह के घर में घुसा. यहां पर लाखन शर्मा और दिलावर शर्मा ने सुरेंद्र सिंह और उसके 17 वर्षीय बेटे सचिन की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
वीडियो ने खोला था राज
घटना के बाद पुलिस को दिलावर शर्मा ने सूचना दी थी कि उसके पैर में गोली लगी है. पुलिस ने दिलावर शर्मा को आरबीएम जिला अस्पताल (RBM Jila Asptal) में भर्ती करा दिया. आरोपी दिलावर शर्मा का आरोप था कि उसके पैर में गोली दूसरे पक्ष ने मारी है. लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video On Social Media) हुई घटना के एक वीडियो में दिलावर शर्मा मृतक सुरेंद्र सिंह के घर से भली-भांति दौड़ता हुआ निकलता दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दिलावर शर्मा को अस्पताल के जेल वार्ड में शिफ्ट कर दिया. मंगलवार को दिलावर शर्मा को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया.