भरतपुर. उद्योग नगर थाना इलाके में ऑयल डिपो के पास यूपी रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक महिला और एक बच्चा घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंची. लेकिन, डॉक्टर्स ने विजय नाम के व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. वहीं, महिला और बच्चे का प्राइवेट अस्पताल में इलाज जारी है.
पुलिस ने बताया की विजय अपनी भाभी और भतीजे को लेकर सातरूक गांव गया था. उसकी रिश्तेदारी में किसी की मौत हो गई थी. वहां से वह अपने गांव तुहिया जा रहा था, लेकिन ऑयल डिपो के पास पहुंचते ही एक यूपी रोडवेज ने विजय को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे विजय दूर जाकर गिर गया और बस उसके ऊपर चढ़ गई. वहीं, उसकी भाभी और भतीजा बाइक से उछल कर सड़क के किनारे जा गिरे. जिसमें युवक की मौत हो गई वहीं महिला और बच्चे का प्राइवेट अस्पताल में इलाज जारी है. साथ ही शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.