राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शादी का न्योता देने गए चाचा-भतीजा लापता, पुलिस कर रही तलाश - भरतपुर पुलिस खबर

भरतपुर के नगला पुरोहित गांव में शादी का न्योता देने गया दूल्हा और उसके चाचा शादी से मात्र 15 दिन पहले लापता हो गए. पुलिस दोनों की तलाश में लगी हुई है. मंगलवार को परिजन जिला पुलिस अधीक्षक के पास उन्हें जल्द-जल्द ढूंढने की मांग की.

दूल्हा और उसके चाचा लापता, groom and his uncle are missing
दूल्हा और उसके चाचा लापता

By

Published : Feb 5, 2020, 1:44 PM IST

भरतपुर.बयाना तहसील के नगला पुरोहित गांव में 16 फरवरी को दो भाइयों के शादी की तारीख तय की गई थी. इसमें से एक भाई 30 जनवरी को शादी का न्योता देने के लिए अपने चाचा के साथ रिश्तेदारी में गया था. लेकिन वे दोनों ही वापस नहीं लौटे. लड़के के परिजनों ने उन्हें ढूढ़ने की काफी कोशिश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला.

उसके बाद परिजनों ने लड़के और उसके चाचा की गुमशुदगी की रिपोर्ट बयाना थाने में दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस दोनों को ढूढ़ने में लगी हुई है. लेकिन दोनों का अभी तक कोई भी सुराग नहीं लगा है. मंगलवार को लड़के के परिजन जिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और उसको जल्द ही ढूढ़ने की गुहार लगाई.

शादी का न्योता देने गया दूल्हा और उसके चाचा लापता...

दरअसल, बयाना के रहने वाले दो भाइयों बब्बन सिंह और कप्तान सिंह की शादी होने वाली थी. शादी के कार्ड बंटने शुरू हो चुके थे, शादी की तैयारियां भी जोर-शोर से की जा रही थी. आसपास की रिश्तेदारी में दूल्हे खुद ही शादी के कार्ड बांट रहे थे. 30 जनवरी को बब्बन सिंह और उसका चाचा किशन सिंह मोटर साइकिल से भुसावर अपने रिश्तेदारी में कार्ड देने के लिए गए थे. वह अपने रिश्तेदारी में कार्ड देने के बाद बोसोली गांव में शादी का न्योता देने के लिए गए. घर पर बताया कि हम बोसोली गांव जा रहे हैं और रात को वही रुकेंगे.

पढ़ें: भरतपुर: सब्जी मंडी से अतिक्रमण हटाने के दौरान सड़क पर फेंकी सब्जी, SDM ने कर्मचारियों को दिया नोटिस

2 फरवरी को कप्तान सिंह के परिजन इंतजार करते रहे, लेकिन वे लोग घर नहीं लौटे. उसके बाद परिजनों ने आसपास की रिश्तेदारी में उनको ढूंढना शुरू किया. लेकिन उनका कुछ पता नहीं लगा. बब्बन सिंह और उसके चाचा के मोबाइल भी बंद आ रहे हैं.

ADF सुरेश खींची ने बताया कि दूल्हे और उसके चाचा की गुमशुदगी को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस दोनों को ढूढ़ने का प्रयास कर रही है. वहीं पुलिस यह भी तहकीकात कर रही है कि इनके परिवार की किसी से रंजिश तो नहीं है. साथ ही दोनों व्यक्तियों के मोबाइल को ट्रेसिंग पर लगा दिया गया है. जल्द ही दोनों का पता कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details