भरतपुर.बयाना तहसील के नगला पुरोहित गांव में 16 फरवरी को दो भाइयों के शादी की तारीख तय की गई थी. इसमें से एक भाई 30 जनवरी को शादी का न्योता देने के लिए अपने चाचा के साथ रिश्तेदारी में गया था. लेकिन वे दोनों ही वापस नहीं लौटे. लड़के के परिजनों ने उन्हें ढूढ़ने की काफी कोशिश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला.
उसके बाद परिजनों ने लड़के और उसके चाचा की गुमशुदगी की रिपोर्ट बयाना थाने में दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस दोनों को ढूढ़ने में लगी हुई है. लेकिन दोनों का अभी तक कोई भी सुराग नहीं लगा है. मंगलवार को लड़के के परिजन जिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और उसको जल्द ही ढूढ़ने की गुहार लगाई.
दरअसल, बयाना के रहने वाले दो भाइयों बब्बन सिंह और कप्तान सिंह की शादी होने वाली थी. शादी के कार्ड बंटने शुरू हो चुके थे, शादी की तैयारियां भी जोर-शोर से की जा रही थी. आसपास की रिश्तेदारी में दूल्हे खुद ही शादी के कार्ड बांट रहे थे. 30 जनवरी को बब्बन सिंह और उसका चाचा किशन सिंह मोटर साइकिल से भुसावर अपने रिश्तेदारी में कार्ड देने के लिए गए थे. वह अपने रिश्तेदारी में कार्ड देने के बाद बोसोली गांव में शादी का न्योता देने के लिए गए. घर पर बताया कि हम बोसोली गांव जा रहे हैं और रात को वही रुकेंगे.