राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तौकते चक्रवाती तूफान को लेकर जिला कलेक्टर की आमजन से अपील, तीन दिन घरों में रहें

तौकते चक्रवाती तूफान ने अपना कहर बरपाना शुरू शुरू कर दिया है. जिसको देखते हुए भरतपुर कलेक्टर ने जिलेवासियों से घरों में रहने की अपील की है.

तौकते तूफान को लेकर कलेक्टर ने घर में रहने की अपील, Collector appeals to stay at home due to tauktae cyclone
तौकते तूफान को लेकर कलेक्टर ने घर में रहने की अपील

By

Published : May 17, 2021, 1:58 PM IST

भरतपुर. तौकते चक्रवाती तूफान को देखते हुए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिलेवासियों से 18, 19 और 20 तारीख को यथासंभव अपने घरों में ही रहने की अपील की है. साथ ही तूफान के दौरान कोई मुख्य मार्ग बाधित न हो, इसके लिए जिले के सभी उपखंड अधिकारियों और विकास अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

तौकते तूफान को लेकर कलेक्टर ने घर में रहने की अपील

जिला कलेक्टर ने अपील करते हुए कहा कि मौसम विभाग का यह अनुमान है कि तौकते चक्रवाती तूफान का भरतपुर जिले में 18, 19 और 20 तारीख को प्रभाव रहेगा. जिससे जिले में आंधी, तूफान और तेज बरसात की संभावना है.

इसे देखते हुए आमजन 18 से 20 तारीख तक अपने घरों में ही रहें. इससे ना केवल हम चक्रवाती तूफान से अपनी सुरक्षा कर पाएंगे, बल्कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में भी इससे सहायता मिलेगी. इसलिए समस्त जिलेवासी 18, 19 और 20 तारीख को चक्रवाती तूफान के मद्देनजर यथासंभव अपने घरों से बाहर न निकलें.

पढ़ें-केरल, कर्नाटक, गोवा के बाद 'तौकते' आज गुजरात में मचा सकता है तबाही

साथ ही जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले के सभी उपखंड अधिकारियों और विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तूफान को देखते हुए कहीं मुख्य मार्गों पर आवागमन बाधित न हो, इसके लिए जेसीबी की व्यवस्था रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details