राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रेम विवाह करने वाले जोड़े ने की सुरक्षा की मांग, बेटी को कुचलने के प्रयास का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

प्रेम विवाह करने वाले नरेन्द्र कुमार सैनी और नगमा ने भरतपुर जिला प्रशासन से सुरक्षा देने की मांग की (Muslim Hindu couple demanded security) है. जोड़े के अनुसार पत्नी के परिजनों से उन्हें जान का खतरा है. नगमा के पिता ने गत 28 जुलाई को दोनों को ऑटो से कुचलकर मारने का प्रयास किया था. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है.

Muslim Hindu couple demanded security, CCTV of father attempt to crush daughter comes out
प्रेम विवाह करने वाले हिंदू-मुस्लिम जोड़े ने की सुरक्षा की मांग, बेटी को कुचलने के प्रयास का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

By

Published : Aug 4, 2022, 12:20 AM IST

भरतपुर. प्रेम विवाह करने वाले युवक नरेंद्र कुमार सैनी और उसकी पत्नी नगमा ने परिजनों से जान का खतरा बताकर जिला प्रशासन से सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है. बुधवार को पति-पत्नी ने एडीएम शहर को ज्ञापन सौंपकर परिजनों से जान का खतरा (Couple got death threat from family) बताया.

28 जुलाई को नगमा के पिता इस्लाम खान ने अपनी गर्भवती बेटी और उसके पति नरेंद्र को ऑटो से कुचलकर मारने का प्रयास किया था. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पिता ने गोली से मारने की धमकी भी दी थी. इसके खिलाफ दोनों ने मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज करवाया था. बुधवार को अधिवक्ता उत्तम शर्मा और भाजपा नेता अरुण प्रधान के साथ नरेंद्र अपनी पत्नी नगमा के साथ एडीएम शहर बीना महावर के पास पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की मांग की. पति-पत्नी ने बताया कि नगमा के पिता और अन्य लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी.

प्रेम विवाह करने वाले जोड़े ने की सुरक्षा की मांग.

पढ़ें:हिंदू लड़के के साथ शादी से बाप खफा, अपनी ही गर्भवती बेटी को ऑटो से कुचलकर मारने का किया प्रयास

इसके बाद गत 29 जुलाई को पुलिस ने इस्लाम खान को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर के समक्ष पेश भी किया. जिसमें न्यायालय ने अभियुक्त को 6 माह के लिए पाबंद किया और पीड़ित नगमा व उसके पति नरेंद्र को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए भी आदेश दिया. बावजूद इसके अभी तक दोनों पीड़ितों को सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई है. पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ दुर्भावनावश सीआरपीसी 107, 151 में कार्रवाई की, जिसमें अभियुक्त आसानी से रिहा हो गया. इतना ही नहीं घटना में इस्तेमाल किए गए ऑटो को भी पुलिस ने छोड़ दिया है. जबकि पीड़ित नरेंद्र की मोटरसाइकिल को पुलिस ने अभी तक नहीं छोड़ा है.

पढ़ें:Fraud Case in Jaipur: 5 हजार रुपए कमाने का झांसा देकर की युवती से लाखों की ठगी

बता दें कि शहर के माली मोहल्ला नमक कटरा निवासी नरेंद्र कुमार सैनी व नगमा खान ने 22 फरवरी, 2022 को घर से भाग कर दिल्ली जाकर आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था. तभी से नगमा के परिजन उन्हें तलाश रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details