राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर : आसमान छू रहे सब्जियों के दाम...मिर्ची हुई और 'तीखी' तो हरा धनिया हुआ 500 रुपये किलो - सब्जियों की कीमत बढ़ी

सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. सब्जी मार्केट में जाने वाले लोग अब सब्जियां किलोग्राम में नहीं खरीद रहे हैं, बल्कि आधा किलो और पाव में खरीदारी कर रहे हैं. ऐसे में इन-दिनों हरा धनिया का दाम 400 से 500 रुपये तक पहुंच गया है. वहीं, हरी मिर्च इन दिनों 100 रुपये किलो बिक रही है.

Green coriander price rises, हरे धनिये की कीमत बढ़ी
हरे धनिये की कीमत बढ़ी

By

Published : Oct 9, 2020, 3:52 PM IST

भरतपुर. कोरोना माहमारी और लॉकडाउन के चलते किसानों ने सब्जी की फसल पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. जिसकी वजह से आज के समय में सब्जियां आमआदमी की थाली से पूरी तरह से गायब हो चुकी है. मंडी में 40 रुपये से कम किसी भी सब्जी के दाम नहीं है. इसके अलावा हरा धनिया के दाम तो आसमान छू रहे हैं. हरा धनिया का दाम 400 से 500 रुपये तक पहुंच गया है. वहीं, हरी मिर्च इन दिनों 100 रुपये किलो बिक रही है.

हरे धनिये की कीमत बढ़ी

दरअसल, कोरोना महामारी की वजह से किसान अबकी बार सब्जी की फसल पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाए, जिसकी वजह से अब भरतपुर में उत्तर प्रदेश और राजस्थान के दूसरे शहरों से सब्जियां मंगवाई जा रही है. जिसके कारण सब्जियों की कीमत बढ़ गई है. इसके अलावा बात करे हरे धनिये की तो बारिश के कारण धनिये की फसल काफी हद तक नष्ट हो गई है. जिसके कारण हरा धनिया अब बाहर के शहरों से मंगवाना पड़ रहा है.

अभी तक जहां हरे धनिये की कीमत ना के बराबर होती थी और लोग जब सब्जियां खरीदते थे तो सब्जी विक्रेता सब्जियों के साथ हरा धनिया एक तरह से मुफ्त में ही दे देते थे. लेकिन जिस तरह से हरे धनिये की कीमत 400 से लेकर 500 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है, लोग इस कीमत में हरा धनिया खरीदने में भी 100 बार सोचते है.

पढ़ें-राजस्थान : मंदिर के पुजारी की जिंदा जलाकर हत्या के बाद बवाल, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

सब्जी विक्रेता भी सब्जियों के दाम बढ़ने के कारण काफी परेशान है, क्योंकि सब्जी महंगी होने की वजह से लोग सब्जियां नहीं खरीद रहे हैं. जिसके कारण उनकी भी आय नहीं हो पा रही है. वहीं सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि ऊपर से सब्जियां महंगी आ रही है. फुटकर सब्जी विक्रेता 20-30 रुपये के मार्जन पर सब्जियां लेकर आते है, लेकिन अब उनके पास ग्राहक नहीं आ रहे और सब्जियां रखे रखे उनके पास खराब हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details