राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डॉक्टर दंपती हत्याकांड में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, मुख्य आरोपी अनुज गुर्जर का भाई पुलिस गिरफ्त में - डॉक्टर कपल मर्डर

भरतपुर में डॉक्टर दंपती हत्याकांड में गुरुवार को पुलिस ने हत्याकांड में इस्तेमाल की गई बाइक को जप्त किया है. साथ ही हत्याकांड के मुख्य आरोपी अनुज गुर्जर के भाई अनिल को भी गिरफ्तार करने की सूचना है.

हत्या में इस्तेमाल बाइक जब्त, Bike used in murder seized
डॉक्टर दंपति हत्याकांड में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त

By

Published : Jun 3, 2021, 11:02 PM IST

भरतपुर. डॉक्टर दंपती हत्याकांड में गुरुवार को पुलिस ने धौलपुर जिले के नादनपुर क्षेत्र से हत्याकांड में इस्तेमाल की गई बाइक को जप्त किया है. साथ ही हत्याकांड के मुख्य आरोपी अनुज गुर्जर के भाई अनिल को भी गिरफ्तार करने की सूचना है. नादनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किए अनुज के भाई अनिल को भरतपुर की अटलबंध पुलिस को सुपुर्द किया है. हालांकि, पुलिस अनुज के भाई के मामले में बात करने से कतरा रही है.

पढ़ेंःDoctor Couple Murder : प्रेम त्रिकोण ने निगली चार लोगों की जिंदगी, जानिए कैसे एक डॉक्टर और भाई बन गए हत्यारे

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्याकांड के मुख्य आरोपी अनुज गुर्जर के भाई को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है. उससे कई घंटे पूछताछ की और डांग इलाके में कॉम्बिंग के दौरान उसके द्वारा बताए स्थान पर साथ ले जाकर छानबीन की, लेकिन अभी अनुज का पता नहीं चल पाया है. वहीं पुलिस ने वारदात में इस्तमाल बाइक को बरामद किया है. पुलिस ने गुरुवार को भी जिले के गढ़ी बाजना इलाके में करीब सौ हथियारबंद पुलिसकर्मियों के साथ आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया.

पढ़ेंःभरतपुर डॉक्टर दंपती हत्याकांड के एक मुख्य आरोपी महेश ने करौली में किया सरेंडर, अनुज गुर्जर की तलाश जारी

सर्च ऑपरेशन में एएसपी एडीएफ राजेन्द्र वर्मा, सीओ अजय शर्मा, बयाना थाना प्रभारी पूरन सिंह व गढ़ीबाजना के रामचंद्र मीणा समेत क्यूआरटी समेत अन्य जवान शामिल थे. बताया जा रहा है कि पुलिस तीन दिन से अनुज के बड़े भाई अनिल से लगातार पूछताछ कर रही है. हालांकि, पुलिस अधिकारी उसे आरोपी की तलाश में पुलिस के सहयोग के लिए पूछताछ के लिए लाना बताया है. पुलिस ने महेश व अनुज के नजदीकी रिश्तेदारों से भी पूछताछ की है. वारदात के दिन पुलिस अनुज की बहन से भी पूछताछ कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details