राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर : अनावश्यक आवाजाही को रोकने के लिए प्रशासन ने बाजार की गलियों को किया बंद

भरतपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, गुरुवार को नगर निगम ने बाजार में बेवजह घूम रहे लोगों को रोकने के लिए गलियों को बैरिकेट्स लगाकर बंद कर दिया. जिससे लोगों की आवाजाही पर रोक लग सके.

भरतपुर हिंदी न्यूज, Action of district administration in Bharatpur
अनावश्यक आवाजाही को रोकने के लिए प्रशासन ने बाजार की गलियों को किया बंद

By

Published : May 6, 2021, 4:38 PM IST

भरतपुर.जिले में तेजी से फैल रहे को संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम ने बाजार में लोगों की अनावश्यक आवाजाही को रोकने के लिए बाजार की गलियों को बैरिकेट्स लगाकर बंद कर दिया है.

नगर निगम आयुक्त डॉ. राजेश गोयल ने बताया कि प्रशासन से मिले निर्देश के बाद बिजली घर चौराहे से कुम्हेर गेट तक मुख्य बाजार में खुलने वाली सभी गलियां को बैरिकेट्स लगाकर बंद कर दिया है. ताकि अंदर की कॉलोनियों में रहने वाले लोग अनावश्यक बाजार में आवाजाही ना करें. वहीं बाजार में बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की ओर से नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है. बेवजह घूमने वाले लोगों की रोक कर पूछताछ की जा रही है और उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है.

पढ़ें-ऑक्सीजन एक्सप्रेस के टैंकर से O2 लीक होता रहा, ट्रेन दौड़ती रही

गौरतलब है कि जिला प्रशासन की ओर से भरतपुर में बाजार खोलने के लिए 3 दिन निर्धारित किए गए हैं, जिसमें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को सुबह 6 बजे से सुबह 11 बजे तक परचून, सब्जी और दूध की दुकानें खुलने की छूट दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details