भरतपुर. राम नवमी के अवसर पर रविवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में धार्मिक आयोजन और शोभायात्रा (Bharatpur On Ramnavami Celebration) निकाली गई. इस दौरान रविवार सुबह शहर के जामा मस्जिद क्षेत्र में लाउडस्पीकर लगाकर धार्मिक गीत बजाए जा रहे थे. ऐसे में कुछ लोगों की शिकायत पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और लाउडस्पीकर बंद करा दिए. लोगों ने इस बात का विरोध किया जिस पर पुलिस ने कहा कि लाउडस्पीकर बजाने की आपने परमिशन नहीं (Tension neutralized by police In Bharatpur) ली गई है. लोगों ने पुलिस प्रशासन का विरोध किया जिसके बाद लोगों को लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति दे दी गई.
पुलिस ने बताया कि राम नवमी के अवसर पर रविवार सुबह शहर के जामा मस्जिद क्षेत्र में एक लाउडस्पीकर लगाकर हिंदू संगठन के लोग राम नवमी का पर्व मना रहे थे. लाउडस्पीकर पर रामधुन और अन्य धार्मिक भजन बजाए जा रहे थे। इसको लेकर पुलिस के पास उस लोगों ने फोन कर लाउडस्पीकर बजने की शिकायत की. सूचना पाकर एडिशनल एसपी चंद्रप्रकाश जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच गए और लाउडस्पीकर बंद करा दिया. लोगों ने जब इस बात का विरोध किया तो एडिशनल एसपी ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और लाउडस्पीकर की अनुमति लेने की बात कह कर लोगों को समझाने का प्रयास किया.