भरतपुर.जिले के बयाना क्षेत्र के गांव नावली मोड़ पर बुधवार सुबह ग्रामीणों ने किशोर की हत्या कर शव पोखर में फेंकने का आरोप लगाते हुए रोड जाम कर दिया. परिजनों ने प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए और एक परिजन को सरकारी नौकरी लगाने की मांग की है. पीड़ित परिवार ने मंगलवार को रुदावल पुलिस थाने में हत्या का नामजद मामला दर्ज कराया था.
जानकारी के अनुसार बयाना के नगला छीतरिया निवासी 16 वर्षीय मुस्कान जाटव अपनी बुआ के घर रुदावल थाना क्षेत्र के गांव डुमरिया स्थित घर गया था. मुस्कान के फूंफा हीरा सिंह ने बताया कि मंगलवार को मुस्कान अपनी बुआ के लड़के के साथ कुएं से नहाकर घर की तरफ आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में बनय सिंह नाम का व्यक्ति मिला.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगाया जाम पढ़ें:डूंगरपुर में व्यक्ति ने दो बेटों और पत्नी पर किया छुरे से हमला, एक बेटे की मौत...आरोपी गिरफ्तार
हीरा का आरोप है कि बनय ने अपने परिजनों को बुलाकर मुस्कान का काफी दूर तक पीछा किया और उसके बाद उसकी हत्या करके शव डुमरिया गांव के पास पोखर में फेंक दिया. पीड़ित परिवार जब तक मौके पर पहुंचा तब तक किशोर की मौत हो गई. परिजनों ने पोखर से शव निकालकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव रुदावल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
पढ़ें:गैंग का खुलासाः नकली सोने की ईंट को असली बता ठग लिए 1 करोड़ रुपए...5 गिरफ्तार
पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर नगला छीतरिया पहुंचे. यहां से सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण और परिजन शव को लेकर नावली मोड़ पर सड़क पर बैठ गए. ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा और एक परिजन को नौकरी की मांग करते हुए रोड जाम कर दिया. खबर लिखे जाने तक लोग शव के साथ सड़क पर ही बैठे रहे.