राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गीतानंद शिशु चिकित्सालय हादसाः निलंबित नर्सिंग कर्मियों ने ज्ञापन सौंपकर किया निलंबन का विरोध

अलवर के गीतानंद शिशु चिकित्सालय के एफबीएनसी यूनिट में हुए हादसे के बाद 2 डॉक्टर सहित 5 दोषियों को निलंबित किया गया था. जिसके बाद नर्सिंग कर्मियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. नर्सिंग कर्मियों ने गुरुवार को  एकत्रित होकर पीएमओ सुनील चौहान को ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया है.

अलवर न्यूज, alwar news न
तीनों अस्पताल के नर्सिंग कर्मियों ने पीएमओ को दिया ज्ञापन

By

Published : Jan 2, 2020, 7:30 PM IST

अलवर.जिले के राजकीय गीतानंद शिशु चिकित्सालय के एफबीएनसी यूनिट में बेबी फार्मर में आग से 20 दिन की नवजात बच्ची झुलसने से मौत के मामले में 2 डॉक्टर सहित 5 दोषियों को निलंबित किया गया था. इस मामले में नर्सिंग कर्मियों ने विरोध शुरू कर दिया है.

राजीव गांधी अस्पताल और उससे संबंधित महिला अस्पताल और गीतानंद शिशु अस्पताल के नर्सिंग कर्मियों ने गुरुवार को एकत्रित होकर पीएमओ सुनील चौहान को ज्ञापन सौंपकर निर्दोष नर्सिंग कर्मियों को निलंबन को गलत बताया है और निलंबन वापसी लेने की मांग की है. नर्सिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पुष्पराज शर्मा के नेतृत्व में पीएमओ को ज्ञापन सौंपा कर निलंबन वापस लेने की मांग पूरी नहीं होने पर कल से 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी गई है.

तीनों अस्पताल के नर्सिंग कर्मियों ने पीएमओ को दिया ज्ञापनतीनों अस्पताल के नर्सिंग कर्मियों ने पीएमओ को दिया ज्ञापन

गौरतलब है कि चिकित्सा विभाग के निर्देशक ने लापरवाही के आरोप में शिशु अस्पताल के प्रभारी डॉ महेश वशिष्ठ एवं एमओ डॉक्टर कृपाल सिंह यादव को निलंबन कर दिया था. इसके अलावा एफबीएनसी यूनिट के इंचार्ज शारदा शर्मा नर्स स्नेहलता शर्मा और भारती मीणा एवं वार्ड बॉय तारा मीणा को निलंबित कर दिया था.

पढ़ेंः बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने गिनाई 2019 की उपलब्धियां, रिफाइनरी सहित कई मुद्दों पर की चर्चा

वहीं अनुबंध पर रखे इलेक्ट्रीशियन की भी सेवा समाप्त कर दी थी. नर्सिंग एसोसिएशन एक्सीडेंटल हुए हादसे में राज्य सरकार के दबाव में कर्मचारियों को सस्पेंड किया है, जिनमें तीन नर्सिंग कर्मचारियों ने 14 बच्चों को जीवित बचाया था, उन्हें भी निलंबित किया गया है. इससे नर्सिंग कर्मचारियों में भारी आक्रोश है और हॉस्पिटल पीएमओ को ज्ञापन दीया और कल शुक्रवार से 9 बजे से 11 बजे तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details