राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में कोरोना संकट के बीच ग्रामीण सतर्क, नदबई में संदिग्ध युवकों को दबोचकर किया पुलिस के हवाले - भरतपुर न्यूज़

भरतपुर में कोविड-19 के बढ़ते मरीजों के मद्देनजर ग्रामीण इलाकों में भी लोग काफी सतर्क हैं. ग्रामीण किसी भी प्रकार का खतरा मोल नहीं लेना चाहते. ग्रामीणों को अगर कोई भी व्यक्ति संदिग्ध दिखाई देता है तो उसको पकड़ लेते हैं और फिर पुलिस के हवाले कर देते हैं. रविवार को नदबई थाना इलाके के कटारा गांव में ग्रामीणों ने दो संदिग्ध युवकों को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया.

Bharatpur News, भरतपुर में कोरोना संकट
नदबई में ग्रामीणों ने संदिग्ध युवकों को दबोचकर पुलिस के हवाले किया

By

Published : Apr 20, 2020, 2:10 PM IST

भरतपुर. जिले में नदबई थाना इलाके के कटारा गांव में रविवार के दिन ग्रामीणों को दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए. वो गांव में घूम रहे थे, तभी ग्रामीणों ने उनको दबोच लिया. फिर पुलिस को सूचना कर दी. इस दौरान दोनों ने हथियार दिखाकर भागने की कोशिश की. लेकिन, ग्रामीणों के चंगुल से भाग नहीं सके. इसके बाद उनके पास से अवैध हथियार के साथ ही अवैध शराब बनाने के संसाधन मिले.

नदबई में ग्रामीणों ने संदिग्ध युवकों को दबोचकर पुलिस के हवाले किया

ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया और फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि नदवई के कटारा इलाके में एक युवक अवैध शराब के पब्बे ले जा रहा है और उसके साथ दूसरा युवक भी है, जिसके पास हथियार है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पूछताछ जारी है.

पढ़ें:मॉडिफाइड लॉकडाउन: राजस्थान सरकार 9 शेल्टर होम में मौजूद 800 श्रमिकों को देने जा रही रोजगार


बता दें कि इन दिनों भरतपुर जिले में इन दिनों कोविड-19 से सभी परेशान हैं. यहां कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा अब 102 तक पहुंच गया है. कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन के सथ ही पांच जगहों पर कर्फ्यू लगा हुआ है और कोरोना से बचाव के लिए अब ग्रामीण भी अपने गांव के अंदर किसी को घुसने की इजाजत नहीं दे रहे हैं और अगर कोई अनजान व्यक्ति उनको घूमता हुआ दिखाई देता है तो उसको पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details