भरतपुर. जिले में नदबई थाना इलाके के कटारा गांव में रविवार के दिन ग्रामीणों को दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए. वो गांव में घूम रहे थे, तभी ग्रामीणों ने उनको दबोच लिया. फिर पुलिस को सूचना कर दी. इस दौरान दोनों ने हथियार दिखाकर भागने की कोशिश की. लेकिन, ग्रामीणों के चंगुल से भाग नहीं सके. इसके बाद उनके पास से अवैध हथियार के साथ ही अवैध शराब बनाने के संसाधन मिले.
ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया और फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि नदवई के कटारा इलाके में एक युवक अवैध शराब के पब्बे ले जा रहा है और उसके साथ दूसरा युवक भी है, जिसके पास हथियार है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पूछताछ जारी है.