राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वीकेंड लॉकडाउन के बाद दुकानों-बैंक पर दिखी भीड़, पुलिस अधीक्षक ने निकाला फ्लैग मार्च - भरतपुर पुलिस अधीक्षक ने निकाला फ्लैग मार्च

भरतपुर में वीकेंड लॉकडाउन के बाद सोमवार को बाजारों में लोगों की भीड़ नजर आई. जिसके बाद पुलिस लगातार लोगों से समझाइस करने में जुटे रहे. वहीं दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बाजार फ्लैग मार्च निकाला.

पुलिस अधीक्षक ने निकाला फ्लैग मार्च, Superintendent of Police took out flag march
पुलिस अधीक्षक ने निकाला फ्लैग मार्च

By

Published : May 3, 2021, 1:00 PM IST

भरतपुर.शहर में दो दिन के वीकेंड लॉकडाउन खुलने के बाद सोमवार को परचून की दुकानों और बैंक के सामने लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली. जिसके बाद पुलिस लगातार लोगों से समझाइश कर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए समझाने में जुटी रही. वहीं राज्य सरकार की ओर से 17 मई 2021 तक घोषित महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा की पालना के लिए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बाजार में फ्लैग मार्च निकाला.

पुलिस अधीक्षक ने निकाला फ्लैग मार्च

शनिवार और रविवार के वीकेंड लॉकडाउन के बाद सोमवार को बाजार में परचून की दुकान और बैंकों के सामने लोगों की लंबी लंबी कतारें लगी रहीं. लोग सामान खरीदने और बैंकिंग से संबंधित कार्य कराने के लिए देर तक लाइनों में खड़े रहे. वहीं पुलिसकर्मी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराने के लिए मशक्कत करते हुए नजर आए.

आज से सप्ताह में तीन दिन खुलेंगी परचून की दुकान

रविवार को परचून व्यापारियों के साथ जिला कलेक्टर की बैठक में हुए निर्णय के बाद अब किराना एवं परचून की दुकानों को सप्ताह में 3 दिन खोला जाएगा. अब दुकान सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 6 बजे से सुबह 11 बजे तक खोला जाएगा.

वीकेंड लॉक डाउन के बाद दुकानों में लोगों की भीड़

पढ़ें-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन आज, कोरोना के चलते नहीं होगा कोई जश्न

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने सोमवार सुबह बिजली घर चौराहे से कुम्हेर गेट तक बाजार में होकर फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने लोगों से राज्य सरकार की ओर से 17 मई 2021 तक घोषित महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा की पालना करने की अपील की. साथ ही कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में पुलिस प्रशासन कंधे से कंधा मिलाकर आमजन के साथ खड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details