भरतपुर.शहर में दो दिन के वीकेंड लॉकडाउन खुलने के बाद सोमवार को परचून की दुकानों और बैंक के सामने लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली. जिसके बाद पुलिस लगातार लोगों से समझाइश कर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए समझाने में जुटी रही. वहीं राज्य सरकार की ओर से 17 मई 2021 तक घोषित महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा की पालना के लिए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बाजार में फ्लैग मार्च निकाला.
शनिवार और रविवार के वीकेंड लॉकडाउन के बाद सोमवार को बाजार में परचून की दुकान और बैंकों के सामने लोगों की लंबी लंबी कतारें लगी रहीं. लोग सामान खरीदने और बैंकिंग से संबंधित कार्य कराने के लिए देर तक लाइनों में खड़े रहे. वहीं पुलिसकर्मी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराने के लिए मशक्कत करते हुए नजर आए.
आज से सप्ताह में तीन दिन खुलेंगी परचून की दुकान