भरतपुर. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सोमवार शाम को सेवर केंद्रीय कारागृह का पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने 150 जवानों के साथ निरीक्षण किया. देर तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान प्रत्येक बंदी की बैरक की गहनता से जांच की गई. लेकिन सर्च ऑपरेशन में एक बंदी की बैरक में हीटर के अलावा कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली.
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से केंद्रीय कारागृह में सर्च ऑपरेशन के निर्देश मिले थे. जिसके तहत सेवर केंद्रीय कारागृह में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. करीब 2 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में प्रत्येक बंदी की बैरक की और परिसर की गहनता से जांच की गई. तलाशी के दौरान कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली. एक बंदी की बैरक में हीटर मिला, जिसे जब्त कर जेल प्रशासन को सौंप दिया.