भरतपुर. सांसद रंजीता कोली पर बीते दिनों हुए हमलों और उनके बयानों को लेकर अब राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने प्रतिक्रिया दी है. मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि सांसद रंजीता कोली को व्यक्तिगत मुद्दों को लेकर सुर्खियों में बने रहने के लिए बयान देने के बजाय केंद्र के मंत्रियों से मिलकर क्षेत्र के विकास पर बात करनी चाहिए. उन्होंने कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बयान का समर्थन करते हुए (Garg supported vishvendra Singh comment on Koli) कहा कि आखिर क्या वजह है कि बार-बार कोली पर ही हमले होते हैं.
गर्ग ने कहा कि बीते दिनों सांसद रंजीता कोली पर (Attack on MP Ranjeeta Koli) हमला, अवैध खनन, पुलिस पर आरोप आदि को लेकर जो भी एपिसोड चल रहा है, उसको लेकर इतना ही कहना चाहूंगा कि जनप्रतिनिधि को सकारात्मक विकास पर ध्यान देना चाहिए. विकास प्रमुख मुद्दा होना चाहिए. मैं सांसद रंजीता कोली से अनुरोध करूंगा कि वो भरतपुर संसदीय क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर केंद्र के मंत्रियों से मिलें.
पढ़ें:सांसद रंजीता कोली ने खुद पर हमले को बताया षड्यंत्र, पुलिस पर माफिया को बचाने का आरोप
गर्ग ने कहा कि कोली केंद्र के मंत्रियों से मिलकर आगरा-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार-पांच फ्लाईओवर निर्माण की बात करें. रेलवे ओवरब्रिज की बात करें, राजमार्ग-21 और जीटी रोड, बाईपास निर्माण की बात करें. सांसद को मुद्दों की राजनीति करनी चाहिए. गर्ग ने कहा कि मुझे लगता है कि कई बार सांसद व्यक्तिगत चीजों को लेकर और सुर्खियों में बने रहने के लिए आरोप-प्रत्यारोप लगाती हैं. गर्ग ने कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि हमें इस बात की तह में जाना चाहिए कि आखिर क्या वजह है कि सांसद रंजीता कोली पर बार-बार हमले होते हैं.